सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमViral खबर'नौटंकी का नया रूप…' Tejasswi Prakash को गोद में उठाए Karan Kundrra...

‘नौटंकी का नया रूप…’ Tejasswi Prakash को गोद में उठाए Karan Kundrra तो लिप पर Kiss कर गई GF, वायरल वीडियो देख लोगों ने किया रोस्ट

Date:

Related stories

Tejasswi Prakash ने रिजेक्शन से निकलने का बताया ये मोटिवेशनल मंत्र! क्या Karan Kundra संग चल रही है खट पट?

Tejasswi Prakash: इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अपने नए...

Tejasswi Prakash: तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा सरेआम प्यार लुटाने में कभी भी पीछे नहीं रहते हैं और यह सच है कि तेजरान को चाहने वाले लोगों की कमी नहीं है। बिग बॉस 15 में साथ नजर आने के बाद दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। कभी उनकी ब्रेकअप की खबरें आई तो कभी उनकी शादी की लेकिन ये कपल उन सभी से आगे अपनी निजी जिंदगी को एंजॉय कर रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच Tejasswi Prakash का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां वे एक बार फिर अपनी आशिकी का इजहार खुलेआम करते दिखे जो चर्चा में है।

Karan Kundrra की गोद में चहकती तेजस्वी प्रकाश ये क्या कर गई

news24 X चैनल से शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे तेजस्वी गाड़ी के ऊपर बैठी हुई है और इस दौरान उनके बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा उन्हें गोद में उठा लेते हैं। Tejasswi Prakash मानो एक बच्ची की तरह उनकी गोद में होती है और ऐसे में वह उन्हें लिप पर किस कर लेती है। वह कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं और इस तरह की हरकत देखने के बाद लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते दिखे हैं। डेट नाइट से इन झलकियों को Karan Kundrra और तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद दिखाई है जो अब वायरल हो रहा है।

खुलेआम Tejasswi Prakash की इस हरकत ने करवा दी फजीहत

तेजस्वी प्रकाश इस दौरान ग्रीन चेक शर्ट को डेनिम के साथ फ्लॉन्ट करती हुई दिखी तो करण कुंद्रा ब्लू डेनिम लुक में नजर आए। कहने में कोई शक नहीं है कि दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर चर्चा में है लेकिन कुछ लोग उन्हें रोस्ट भी करते हुए दिखे। एक यूजर ने कहा, “नौटंकी का नया रूप है छायाचित्र।” वहीं एक यूजर ने कहा, “यूपीएससी में 500 से ज्यादा बार पूछा जाने वाला सवाल अभिनेत्री Tejasswi Prakash छुट्टियों का आनंद किसके साथ ले रही थी।” यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।

टीवी इंडस्ट्री में फिलहाल Karan Kundrra और तेजस्वी प्रकाश दोनों ही चर्चा में बने हुए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories