Home मनोरंजन Tere Ishk Mein Advance Booking: कृति सेनन संग कमाई में क्या धनुष...

Tere Ishk Mein Advance Booking: कृति सेनन संग कमाई में क्या धनुष अपनी ही फिल्म ‘रांझणा’ पर पड़ेंगे भारी, जानिए क्या है रिलीज से पहले हाल

Tere Ishk Mein Advance Booking: धनुष और कृति सेनन की आनंद एल राय निर्देशित फिल्म तेरे इश्क में की एडवांस बुकिंग शुरुआत हो चुकी है लेकिन क्या इसे फैंस से प्यार मिल रहा है इसे जानने के लिए आइए जानते हैं क्या है रिलीज से पहले हाल।

Tere Ishk Mein Advance Booking
Photo Credit- Google Tere Ishk Mein Advance Booking

Tere Ishk Mein Advance Booking: रांझणा निर्देशक की धनुष और कृति सेनन के साथ ‘तेरे इश्क में‘ 28 नवंबर को रिलीज हो रही है और ऐसे में एडवांस बुकिंग की शुरुआत हो चुकी है। यह किस तरह अपना कमाल दिखा रही है इसे जानने के लिए आइए जानते हैं अब तक टिकट की बिक्री कितनी हुई। बदले और प्यार पर आधारित इस कहानी को लोग किस हद तक पसंद कर रहे हैं क्योंकि आनंद एल राय के निर्देशन में बनने वाली तेरे इश्क में को लेकर फैंस के बीच एक क्रेज है। तेरे इश्क में एडवांस बुकिंग से क्या धनुष अपनी ही फिल्म रांझणा पर भारी पड़ेंगे आइए जानते हैं।

Tere Ishk Mein Advance Booking से देखें कलेक्शन का हाल

सैकनिल्क रिपोर्ट्स की बात करें तो हिंदी में फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 49 लाख 45 हजार से ज्यादा बताई जा रही है। जहां 3906 शोज के लिए 18000 से ज्यादा टिकट की बिक्री हो चुकी है। वहीं तेरे इश्क में एडवांस बुकिंग के मामले में तमिल में 11448 ग्रॉस कलेक्शन बताया गया। 10 शोज के लिए 212 टिकट की बिक्री फिलहाल बताई जा रही है लेकिन यह आंकड़े में उतार चढ़ाव का दौर जारी रहने वाला है।

भारत में कितनी हुई है तेरे इश्क में से कमाई

अगर तेरे इश्क में एडवांस बुकिंग पर गौर करें तो पूरी भारत में 49 लाख से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन देखा जा रहा है तो ब्लॉक सीट पर 1.78 करोड रुपए की कमाई बताई जा रही है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर 28 नवंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म आगे क्या कमाल करती है।

कितनी हो सकती है कृति सेनन और धनुष की पहले दिन पर कमाई

अलग-अलग रिपोर्ट की बात करें तो तेरे इश्क में की ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर अलग-अलग रिपोर्ट सामने आ रही है जहां कहा जा रहा है कि धनुष और कृति सेनन की फिल्म दो डिजिट में कमाल कर सकती है। 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई पहले दिन पर हो सकती है लेकिन फिलहाल कहना जल्दबाजी होगी क्योंकि गुस्ताख इश्क से इसकी तकरार बॉक्स ऑफिस पर होने वाली है।

क्या रांझणा की कमाई को मात दे पाएंगे धनुष

वहीं तेरे इश्क में के सामने आनंद एल राय और धनुष की फिल्म रांझणा की बात करें तो यह 2013 में रिलीज हुई थी। जहां पहले दिन पर इस फिल्म की कमाई 5.03 करोड़ रुपए बताई गई थी। फिल्म में धनुष के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, अभय देओल नजर आए थे तो इसके साथ ही भारत में कुल कलेक्शन 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। 12 साल के बाद आनंद एल राय और धनुष क्या कमाल दिखाते हैं इस पर नजर रहेंगी।

Exit mobile version