Thamma Box Office Collection Day 1: मैडॉक फिल्म की एक और सफल कड़ी की शुरुआत हो चुकी है और आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना की थामा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि पहले दिन इस फिल्म का दबदबा किस तरह का देखा गया आइए जानते हैं। यह सच है कि थामा में वरुण धवन की कैमियो की हर तरफ चर्चा हो रही है और लोग खूब पसंद कर रहे हैं। हालांकि क्या आपको पता है कि मैडॉक फिल्म की भेड़िया जिसमें कृति सेनन और वरुण धवन की जोड़ी नजर आई थी उसे थामा ने पटकनी दे दी है। कमाई में अपना दबदबा दिखा रहा है। आइए जानते है थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 क्या है।
आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा की पहले दिन की कमाई है शॉकिंग
सैक्निलक की रिपोर्ट में अगर बात करें थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 की तो 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म ने 24.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। जहां हिंदी में 24 करोड़ तो तेलुगु में 0.25 करोड़ रुपए हैं। निश्चित तौर पर यह आयुष्मान खुराना और रश्मिका की जोड़ी की सफलता की कहानी है जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है। 24 करोड़ की शानदार ओपनिंग करने वाली थामा ने वरुण धवन को पटकनी दे दी है और भेड़िया इसके आगे पस्त होती हुई नजर आई है।
Thamma Box Office Collection Day 1 के सामने भेड़िया की हालत ऐसे हुई पस्त
गौरतलब है कि आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा में वरुण धवन को देखने के बाद सनसनी मच गई थी। उनके कैमियो को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। भेड़िया बनकर थामा में आए वरुण धवन को बेस्ट कैमियो लोग कह रहे हैं। हालांकि उनकी फिल्म भेड़िया की बात करें तो पहले दिन इसका कलेक्शन 7.48 करोड़ रुपए हुआ था जहां हिंदी में 7.38 करोड़ में 0.1 करोड़ की कमाई हुई थी। भारत में इसका कुल कलेक्शन 68 करोड़ से ज्यादा हुई थी लेकिन दिनेश विजन द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी थामा का क्रेज फिलहाल ज्यादा देखा जा रहा है।
आदित्य सरपोतदार के निर्देशन में बनने वाली थामा जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना के अलावा परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे सितारे नजर आ रहे हैं जिनकी खूब तारीफ हो रही है।