रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनThamma Trailer: तूफान लेकर भूतिया कहानी से सबको हिलाने आ रही स्त्री,...

Thamma Trailer: तूफान लेकर भूतिया कहानी से सबको हिलाने आ रही स्त्री, जानिए आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना का सरप्राइज

Date:

Related stories

Thama के इस क्लिप में Stree 2 और मुंज्या के खौफ का उड़ा मजाक, Ayushmann Khurrana हैं सबसे खतरनाक

Ayushmann Khurrana: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा...

Thamma Trailer: स्त्री के बाद एक और हॉरर फिल्म की हर तरफ चर्चा है और लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और हो भी क्यों ना क्योंकि दिनेश विजन की थामा को लेकर अलग ही खुमार है। न सिर्फ रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की जोड़ी नजर आने वाली है बल्कि इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी तड़का लगाने वाले हैं। वहीं इस सब के बीच इस शुक्रवार को मेकर्स की तरफ से थामा का इंतजार कर रहे फैंस को जबरदस्त सरप्राइज मिलने वाला है। थामा ट्रेलर से पहले एक स्पेशल अनाउंसमेंट की जाने वाली है जिसकी जानकारी मेकर्स ने स्त्री अंदाज में लोगों को दी है जिसने लोगों क्रेज़ी कर दिया है।

Thamma Trailer से क्या परसो ओ स्त्री आ रही

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंडाना की थामा को लेकर मेकर्स की तरफ से एक पोस्ट लिखा गया जिसमें कहा गया, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थामाका ला रही है स्पेशल लॉन्च बांद्रा फोर्ट में हमारे साथ ज्वॉइन करें इस दिवाली ब्रह्मांड दुनिया भर के सिनेमाघर में एक खूनी प्रेम कहानी लेकर आ रही है।” एक और पोस्ट में कहा गया एक थामाकेदार घोषणा के साथ सूर्यास्त के समय बांद्रा फोर्ट 5 बजे पर। परसो ओ स्त्री आ रही है। इसके साथ इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि शुक्रवार को फैंस को आयुष्मान खुराना की फिल्म से एक बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की थामा के लिए फैंस बेताब

इस सब के बीच आखिर श्रद्धा कपूर की क्या भूमिका होने वाली है यह देखना दिलचस्प है क्योंकि इसके साथ ही श्रद्धा कपूर को भी टैग किया गया है। इस पोस्ट को देखकर लोगों का यही कहना है कि शायद मेकर्स इसका ट्रेलर जारी करें हालांकि इस बारे में फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। आयुष्मान खुराना के फैंस के लिए यह वाकई काफी खास खबर है क्योंकि खून खराबी की दुनिया की पहली झलक को लोगों ने काफी पसंद किया है। बता दे कि थामा दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories