The 50: द 50 शो का इंतजार कर रहे फैंस यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर इस रियलिटी शो को कौन होस्ट करने वाला है। जहां एक तरफ फराह खान, एल्विश यादव जैसे चेहरों का नाम सामने आ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जाने लगा था कि हो ना हो अभिषेक मल्हान द 50 के होस्ट हो सकते हैं और मास्क के पीछे छिपा हुआ शेर कोई और नहीं बल्कि फुकरा इंसान है। इस सबके बीच अब अभिषेक मल्हान ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि क्या वह द 50 में होस्टिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं।
क्या The 50 में होस्ट होंगे अभिषेक मल्हान
View this post on Instagram
अभिषेक मल्हान फैंस के सवाल को पढ़ते हुए नजर आते हैं और इस दौरान वह कहते हैं कि क्या फुकरा इंसान द 50 का होस्ट है। ऐसे में जवाब देते हुए अभिषेक कहते हैं कि भाई नहीं मैं नहीं हूं द 50 का होस्ट, 50 सिलेबस 50 लाख मुझे यह कॉन्सेप्ट काफी पसंद है मैं होस्ट नहीं हूं। मैंने एक रील डाली थी जिसमें मैंने ब्राउन कलर का सूट पहन रखा था उसमें लाइन का ब्रॉच था जिसकी वजह से लोग कहने लगे कि क्या अभिषेक द 50 का होस्ट है। डिजाइनर ने फैशन के लिए बनाया था।
क्यों अभिषेक मल्हान हैं द 50 के लिए बेताब
वहीं अभिषेक मल्हान यह कहते हैं कि मुझे लगता है कि द 50 का होस्ट जैसे बिग बॉस में बिग बॉस की आवाज आती है वैसे है। इस दौरान फुकरा इंसान यह भी कहते है कि मैं काफी एक्साइटेड हूं इस शो के लिए क्योंकि जब भी इंस्टाग्राम खोलता हूं तो पता चलता है कि यह भी आ रहा है यह भी आ रहा है। इस दौरान अभिषेक मल्हान इसे जबरदस्त एक्सपीरियंस बताते हैं क्योंकि उन्होंने प्रिंस नरूला से लेकर मैक्सटर्न, लवकेश कटारिया, रजत दलाल, मनीषा रानी सहित कई स्टार्स को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए दिखे।
बता दे कि एलविश यादव से लेकर रणवीर सिंह, करण जौहर अजय देवगन तक का नाम द 50 की होस्टिंग को लेकर सामने आ रहा है लेकिन फिलहाल इसे रिवील नहीं किया गया है।





