बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होममनोरंजनThe Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान हैं जादूगर! 7 एपिसोड की...

The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान हैं जादूगर! 7 एपिसोड की विस्फोटक कहानी देखने नेटफ्लिक्स पर टूटे लोग, शाहरुख ने किया आगाह

Date:

Related stories

The Bads Of Bollywood Review: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को लेकर फैंस के बीच एक अलग ही जुनून देखा जा रहा था। वहीं इस सबके बीच अब यह नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है और इसे देखने के लिए यूजर्स की भीड़ टूट पड़ी है। सोशल मीडिया पर द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखने के बाद लोग अपने अपने रिएक्शन दे रहे हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक रिव्यू चर्चा में है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है। जहां आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिव्यू देते हुए यूज़र ने शाहरुख खान के बेटे को जादूगर बताया है तो वहीं किंग खान ने भी लोगों को आगाह किया।

7 एपिसोड में आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पर क्या बोले शाहरुख खान

नेटफ्लिक्स के पोस्ट को शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए कहा, “अब जो बोलेगा यह शो बोलेगा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड आ गया है।” नेटफ्लिक्स पर 7 एपिसोड की आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिलीज हुई है जो आपकी एक्साइटमेंट को बढ़ा सकता है। जहां पहले एपिसोड का टाइटल मीट द बैड्स है तो दूसरा एपिसोड मूवी माफिया के नाम से है। तीसरे एपिसोड बर्बाद मोहब्बत तो चौथा बुलशीट पार्टी है।5वां माय हीरो तो छठा फिल्म फर्स्ट अवॉर्ड है जिसमें शाहरुख खान की भी झलक दिखाई देती है। वहीं आखिरी एपिसोड ‘पिक्चर का टाइटल होगा’ है।

The Bads Of Bollywood Review में आर्यन खान को लेकर यूजर क्रेजी

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिव्यू की बात करें तो इसने प्यार रोमांस के साथ-साथ बॉलीवुड की अंदर की कई चीजों को दिखाने की कोशिश आर्यन खान ने की है जो लोगों को पसंद आएगी। इसके अलावा द बैड्स ऑफ बॉलीवुड रिव्यू के साथ ही आर्यन खान को जादूगर बताया है। वीडियो में कहा गया कि काफी शानदार अनुभव रहा आर्यन खान भाई तुम तो जादूगर हो। क्या तूफान क्रिएट किया है तुमने। यह अब तक की सबसे बेहतरीन नेटफ्लिक्स सीरीज में से एक है। मैं सचमुच निशब्द हूं इस प्रोजेक्ट में तुम्हारी मेहनत साफ नजर आती है। आर्यन तुम्हें सलाम कहानी विस्फोटक है जिस तरह से यह बॉलीवुड को दिखाती है और फिल्म इंडस्ट्री को प्रेजेंट करती है वह शानदार है। एक्टर्स की परफॉर्मेंस की भी तारीफ की गई है।

अगर आप भी लंबे समय से इस सीरीज के लिए इंतजार में थे तो नेटफ्लिक्स पर यह जारी कर दी गई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories