गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होममनोरंजनThe Bengal Files Movie Review: Vivek Agnihotri की फिल्म के हर सीन...

The Bengal Files Movie Review: Vivek Agnihotri की फिल्म के हर सीन को देख रोंगटे होंगे खड़े, अनकही सच्चाई जान रुक नहीं रहे लोगों के आंसू

Date:

Related stories

The Bengal Files Movie Review: Mithun Chakraborty, अनुपम खेर, दर्शन कुमार स्टारर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स तमाम विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सोशल मीडिया पर ऑडियंस के मिले रिस्पांस को देखकर इतना तो तय है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाएंगी यह देखना तो दिलचस्पल है। इसे पहले ही ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है। The Bengal Files Movie Review की बात करें तो यह शॉकिंग है क्योंकि इस कदर प्रतिक्रिया मिलेगी इसकी शायद उम्मीद भी नहीं की जा रही थी। वहीं इस सबके बीच लोग इसे आई ओपनर बता रहे हैं तो वहीं फिल्म से जुड़ी सच्चाई जानने के बाद लोग शर्मिंदा हो रहे हैं।

Vivek Agnihotri की द बंगाल फाइल्स मूवी रिव्यू ने अनगिनत आत्माओं को छुआ

The Bengal Files Movie Review की बात करें तो इसे देखने के बाद लोगों का कहना है कि बंगाल और बंगालियों के लिए सबसे बड़ा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है। एक फिल्म जो उनके पूर्वजों के नरसंहार और उन पर हुए अत्याचार और बंगाल के गौरव को समेटे हुए हैं। उसे अपने ही राज्य में नहीं देख सकते हैं। द बंगाल फाइल्स को पश्चिम बंगाल के कई सिनेमाघर में रिलीज नहीं किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा, “दर्द से बनी द बंगाल फाइल्स दर्शकों को भावुक कर रही है। सत्य ने अनगिनत आत्माओं को छुआ है। अब तक की सबसे बोल्ड फिल्म।” वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग इसे देखने के बाद इमोशनल हो रहे हैं।

नेगेटिव कमेंट के बीच The Bengal Files Movie Review कर देगा आपको शॉक्ड

वहीं द बंगाल फाइल्स मूवी रिव्यू की बात करें तो एक यूजर ने यह भी लिखा कि “भाई यह क्या बना दिया ना कोई स्टोरी है ना कोई प्लॉट है फिल्म काफी बोरिंग है. बस बंगाल की फिल्म में बुराई हो रही है। थक गया हूं मैं नींद आ रही है अपना पैसे और टाइम बर्बाद ना करें।” हालांकि दूसरी तरफ मॉर्निंग शोज को देखने वाले पब्लिक रिव्यू वाकई काफी शॉकिंग है जहां दर्शकों का कहना है कि फिल्म वाकई काफी कमाल की है जिसे हर इंडियन को देखना चाहिए। इसमें कुछ ऐसी सच्चाई बताई गई है जो शायद बहुत लोगों को नहीं पता हो और उसे जानकर पब्लिक शर्मिंदा भी हो रही है।

विवेक अग्निहोत्री की द बंगाल फाइल्स की बात करें तो इसके प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी, अभिषेक अग्रवाल है। इसमें मिथुन चक्रवर्ती, सिमरत कौर, अनुपम खेर, सौरव दास, दर्शन कुमार जैसे सितारे नजर आ रहे हैं जिनकी एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories