रविवार, अक्टूबर 26, 2025
होममनोरंजनThe Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 2: Tiger Shroff-Sanjay Dutt...

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 2: Tiger Shroff-Sanjay Dutt की Baaghi 4 और The Bengal Files का इस हॉरर मूवी ने बजाया बैंड, जानें कलेक्शन

Date:

Related stories

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 2: इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर Tiger Shroff-Sanjay Dutt की Baaghi 4 और Vivek Agnihotri की बंगाल के दंगों पर आधारित विवादित फिल्म The Bengal Files को रिलीज किया गया था. इन दोनों मूवी के बीच कड़ी टक्कर होने थी , लेकिन बीच में हॉलीवुड की कॉन्ज्यूरिंग फ्रंचाइजी की नई हॉरर फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स आ गई. जिसकी वजह से बागी 4 और द बंगाल फाइल्स के कलेक्शन में भारी गिरावट आ गई. तीनों फिल्मों के दो दिन के कलेक्शन आंकड़े आ गए हैं. जिसमें विदेशी भूतिया फिल्म ने सबको पछाड़ दिया है.

The Conjuring: Last Rites Box Office Collection Day 2 ने भारत में की अच्छी कमाई

ये फिल्म जाने-माने Paranormal investigator Ed और Lorraine Warren की कहानी है. दोनों पति पत्नी भूतों की दुनिया के विशेषज्ञ थे.

Picture Credit: Sacnilk

लेकिन इनकी जिंदगी तब पलट जाती है जब एक शीशे में छिपा भूत इनकी बच्ची पर हावी हो जाता है. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. मूवी का बजट लगभग 484 करोड़ के आस-पास है. फिल्म ने पहले दिन भारत में 17.5 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे दिन 17.50 करोड़ रुपए कमाए. भारत में ही इस फिल्म ने 35 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ये मूवी अभी तक वर्ल्ड वाइड 30 मिलियन डॉलर से ज्यादा कमा चुकी है.

Baaghi 4 Box Office Collection Day 2 में आयी गिरावट

Tiger Shroff और Sanjay Dutt की Baaghi 4 का बजट 100 करोड़ के आस-पास है. इस मूवी ने पहले दिन भारत में 12 करोड़ का कलेक्शन किया.

Picture Credit: Sacnilk

इसके बाद शनिवार को कमाई में कमी आ गई. दूसरे दिन ये घटकर 9 करोड़ रुपए हो गई. अभी तक इस क्राइम, सस्पेंस और एक्शन लव स्टोरी ने सिर्फ 21 करोड़ रुपए की कमाई हैं. शनिवार को मेकर्स को झटका लगा है.

The Bengal Files Box Office Collection Day 2 जानें

1946 में बंगाल में हुए दंगों पर आधारित Vivek Agnihotri की फिल्म The Bengal Files का भी बुरा हाल है.

Picture Credit: Sacnilk

लगभग 35 से 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 1.75 करोड़ रुपए कमाए हैं. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी सी रफ्तार पकड़ी और ये कमाई 2.25 करोड़ रुपए हो गई. अभी तक द बंगाल फाइल्स को सिर्फ 4 करोड़ का कलेक्शन हुआ है. जो कि, बहुत ही कम है.

द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स ने दिया बॉलीवुड झटका

The Conjuring: Last Rites ने बागी 4 और द बंगाल फाइल्स की कमाई में सेंध लगाकर इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं.

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories