Tuesday, May 20, 2025
HomeमनोरंजनThe Diplomat Trailer: 'पेशे से डिप्लोमैट हूं कैरेक्टर से…' क्या भारत की...

The Diplomat Trailer: ‘पेशे से डिप्लोमैट हूं कैरेक्टर से…’ क्या भारत की बेटी को पाकिस्तान से ला पाएंगे John Abraham, देख लोगों ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन

Date:

Related stories

The Diplomat Trailer: जॉन अब्राहम की टी-सीरीज फिल्म द डिप्लोमैट ट्रेलर जारी किया गया जो निश्चित तौर पर धमाकेदार है। 2 मिनट 48 सेकंड के The Diplomat Trailer को देखने के बाद आप John Abraham की एक्टिंग के एक बार फिर फैन हो जाएंगे। क्यों उन्हें एक्शन स्टार कहा जाता है उस पर कोई भी सवाल आपके मन में शेष नहीं रहेगा। ट्रेलर मिस्टी और सस्पेंस से भरपूर है और या निश्चित तौर पर आपको एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। जॉन अब्राहम द डिप्लोमैट ट्रेलर में पूरी तरह से छाए हुए नजर आए। आइए देखते हैं क्या है इस धमाकेदार वीडियो में।

John Abraham की The Diplomat Trailer में क्या है खास कहानी

Credit- T-Series

तोड़फोड़, मारपीट और एक्शन से भरपूर यह फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। द डिप्लोमैट ट्रेलर में आपको इसकी एक झलक दिखाई देगी। इसमें जॉन अब्राहम इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह की भूमिका में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे भारतीय लड़की पाकिस्तान में फंसी हुई होती है और उसे देश वापस लाने के लिए किस तरह संघर्षों का सामना किया जा रहा है ताकि उसे सही सलामत भारत पहुंचाया जा सके। इस दौरान John Abraham को कई मुश्किलों और संघर्षों का सामना करना पड़ता है। एक जगह पर जॉन अब्राहम कहते हैं, “मैं पैसे से डिप्लोमेटो कैरेक्टर से नहीं।”

The Diplomat Trailer से हटके John Abraham की एक्टिंग देख फैंस क्या बोल रहे

जहां तक बात करें द डिप्लोमैट ट्रेलर से हटके जॉन अब्राहम की फिल्म की रिलीज की तो यह 7 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली है। द डिप्लोमैट में सादिया खतीब, रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी जैसे सितारे मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। 2 मिनट 48 सेकंड के इस The Diplomat Trailer को देखने के बाद John Abraham की एक्टिंग के लोग दीवाने हो गए हैं। एक यूजर ने कहा, “स्टैंडिंग ओवेशन जॉन अब्राहम की डेडीकेशन और हार्ड वर्क के लिए।” एक ने लिखा यह उसे तरह की मूवी है जिसकी भारत को जरूरत है सच में इंस्पायरिंग और पावरफुल तो एक ने इसे आश्चर्यजनक बताया।

John Abraham की द डिप्लोमैट ट्रेलर आपको कैसा लगा यह जरूर बताइएगा लेकिन यह सच है कि पूरे वीडियो में जॉन अपने अलग अंदाज में छाए हुए नजर आ रहे हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories