The Family Man Season 3: 4 साल के बाद द फैमिली मैन की वापसी हो रही है और निश्चित तौर पर मनोज बाजपेयी एक बार फिर बंदूक की आवाज से धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। द फैमिली मैन सीजन 3 की अनाउंसमेंट तो पहले हो गई थी लेकिन डेट की घोषणा जिस तरह से की गई वह वाकई फैंस के रोमांच को बढ़ा सकता है जहां 4 साल बाद की कहानी दिखाई जाएगी। वेब सीरीज की शुरूआत वहीं से होने वाली है जहां से आपने दूसरे पार्ट को देखा था लेकिन वेब सीरीज इस बार फिर धमाकेदार नजर आने वाली है।
The Family Man Season 3 में दिखाई जाएगी आगे की कहानी
प्राइम वीडियो ने द फैमिली मैन सीजन 3 की डेट अनाउंसमेंट के साथ वीडियो शेयर किया है जहां प्रियामणि राज यह कहती हुई नजर आती है कि 4 साल में इतना कुछ हुआ है। धृति कॉलेज पहुंच गई है अथर्व में बैलेट पकड़ लिया है। थैंक गॉड कुछ तो अच्छा किया फाइनली और हमारे प्यारे तिवारी जी 4 साल से एक ही चीज पर लगे हुए हैं। इसके बाद मनोज बाजपेयी की झलक दिखाई देती है जो पानी से गरारे करते हुए नजर आ रहे हैं। सिर्फ आ आ करते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे सुनने के बाद न सिर्फ उनकी फैमिली बल्कि उनके साथ काम करने वाले लोग भी चिढ़े हुए नजर आते हैं।
कब धमाका करने आ रहे मनोज बाजपेयी और द फैमिली मैन सीजन 3
द फैमिली मैन सीजन 3 में आगे मनोज बाजपेयी से कहा जाता है कि यार तिवारी हम मिशन पर आए हैं 4 साल से तेरा ये क्या आ चले जा है। इसके बाद मनोज बाजपेई बंदूक से गोली चलाते हुए कहते हैं आ रहा हूं ना मैं। उसके बाद अंत में दिखाई देता है कि द फैमिली मैन सीजन 3 21 नवंबर को स्ट्रियन होने वाला है। अगर आप भी इसके दोनों पार्ट्स को पहले देख चुके हैं तो आप तीसरे सीजन को 21 नवंबर को स्ट्रीम कर सकते हैं। निश्चित तौर पर इस सीरीज का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना ही एक दबदबा है जिसे फैंस द्वारा खूब प्यार दिया जाता है।
इन स्टार्स से सजेगी द फैमिली मैन सीजन 3
तीसरे सीजन को लेकर एक बार फिर लोगों की बेकरारी देखने वाली होगी। द फैमिली मैन सीजन 3 में जेके तलपड़े के रूप में शारिब हाशमी, सुचित्रा तिवारी के रूप में प्रियामणि राज, धृति तिवारी यानी मनोज बाजपेयी की बेटी के रूप में अश्लेषा ठाकुर, अथर्व तिवारी के रूप में वेदांत सिन्हा, जोया के रूप में श्रेया धनवंतरी और सलोनी के रूप में गुल पनाग हैं।






