Alia Bhatt: आलिया भट्ट ना जाने डेब्यू के बाद से अपने किन-किन किरदार को लेकर लोगों के बीच चर्चा में रही है। लोग उन्हें किस कदर चाहते हैं इसमें भी कोई दो राय नहीं है लेकिन इस सबके बीच अमेजन प्राइम वीडियो के साथ वह हाथ मिलाने वाली है। दरअसल midday रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि Alia Bhatt बहुत जल्द Amazon Prime Video पर अपनी वेब सीरीज लाने की तैयारी में है और यह सीरीज यंग एडल्ट वेब सीरीज होने वाली है। इसके लिए एक्ट्रेस की तैयारी भी जोरों पर होने वाली है लेकिन आपको बता दे कि यह सीरीज कई मायनों में खास होने वाली है।
Alia Bhatt की अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज की कहानी क्यों है स्पेशल
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन बैनर Eternal Sunshine Productions के साथ यह वेब सीरीज Amazon Prime Video की तरफ से बनाई जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि यह कॉलेज कैंपस के आसपास घूमेगी और यह दो कपल की कहानी बताई जा रही है। हालांकि स्टोरी को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। इतना तय है कि कॉलेज और दो यंग कपल के बीच अगर कहानी घूमेगी तो यह निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। यंग जेनरेशन इस तरह की कहानी को काफी पसंद भी करते हैं।
स्टार कास्ट में ये खासियत ढूंढ रही है Jigra Actress
जहां तक बात करें आलिया भट्ट की वेब सीरीज के स्टार कास्ट की तो यह कहा जा रहा है कि इसके जरिए 4 नए चेहरों की तलाश जारी है। अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली इस वेब सीरीज में आलिया उन चेहरों को दिखाने की कोशिश करेंगी जिससे लोग जमीनी स्तर पर जुड़ सके। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि 20 की उम्र तक के नए चेहरों की तलाश Alia Bhatt कर रही है।
आखिर कब से आलिया भट्ट की वेब सीरीज की होने वाली है शूटिंग
आखिर Alia Bhatt की वेब सीरीज कब ऑन फ्लोर होने वाली है इसे लेकर अगर बात करें तो लेटेस्ट अपडेट में यह भी कहा जा रहा है कि अगर सब ठीक रहा तो 2025 के अंत तक इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। फिलहाल फैंस इस यंग एडल्ट वेब सीरीज के हर अपडेट्स को जानने के लिए इंतजार करेंगे।