The Great Indian Kapil Show 3: द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 3 को 21 जून से ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। शो के लाइव होने से पहले इसका प्रोमो आ गया है। जिसमें पहले गेस्ट बनकर बॉलीवुड के सिकंदर Salman Khan पहुंचे हैं। यहां पर वो एंट्री लेते ही शो पर प्रतिक्रिया देते हुए बोलते हैं कि, ‘ये शो पहले हमारे पास हुआ करता था, हमारे से Netflix वालो ने शो निकालकर पहला गेस्ट मुझे डाला है’ । इसके साथ ही वो अपनी फिल्म सिकंदर से लेकर Aamir khan की डेटिंग लाइफ तक का मजाक उड़ाते हुए दिख रहे हैं।
The Great Indian Kapil Show 3 के प्रोमो में Salman Khan की मस्ती
OTT Platform Netflix ने The Great Indian Kapil Show 3 का प्रोमो जारी कर दिया है। इसके साथ ही सलमान खान की तूफानी एंट्री पर भी कैप्शन देते हुए लिखा है कि, “Sikandar ka swag + Kapil ki timing = BLOCKBUSTER।” जैसे ही कॉमेडी किंग Kapil Sharma अपने पहले गेस्ट के तौर पर Salman Khan को बुलाते हैं, वैसे ही वो नेटफ्लिक्स पर एक ऐसी लाइन बोलते हैं, जिसे सुनकर लोग हंस पड़ते हैं। एक्टर कहते हैं कि, ‘ये शो पहले हमारे पास हुआ करता था, हमारे से Netflix वालो ने शो निकालकर पहला गेस्ट मुझे डाला है’ ।
Watch Video
Sikandar ने ये बात इसलिए कही क्योंकि, कपिल शर्मा जब अपने कॉमेडी शो का पहला पहला सीज़न लेकर आए थे तो इसे K9 Productions ने बनाया था। ये कपिल का ही प्रोडक्शन हाउस था। लेकिन कुछ समस्याओं के चलते सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस ने कपिल शर्मा की मदद की और दूसरा और तीसरा सीजन इसी ने तैयार किया। यही वजह है कि, एक्टर ने सबसे पहले गेस्ट के रुप में खुद को बुलाए जाने पर हैरानी जताई और कमाल भी कहा। इसके साथ ही वो Aamir Khan की पर्सनल लाइफ पर भी तंस करते हुए दिखे। प्रोमो को देखकर लग रहा है कि, ये शो बेहद खास रहने वाला है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो सीजन 3 कब और कहां देख सकेंगे?
आपको बता दें, The Great Indian Kapil Show सबसे पहले कलर्स और उसके बाद सोनी चैनल पर आता था। लेकिन अब ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफिलिक्स पर स्ट्रीम 21 जून से किया जाएगा। इसे हर शनिवार रात 8 बजे फैंस देख सकेंगे। The Great Indian Kapil Show Season 3 इस बार बहुत ही खास रहने वाला है। क्योंकि इसमें 6 साल बाद Navjot Singh Sidhu की वापसी हो रही है। इसके साथ ही कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर और कीकू शारदा सहित अन्य टीम के लोग फैंस को अपनी चटपटी बातों से हंसाते हुए दिखेंगे।