सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनThe Raja Saab: Prabhas की फिल्म को Reddit यूजर ने कहा था...

The Raja Saab: Prabhas की फिल्म को Reddit यूजर ने कहा था B Grade, पैसों की वजह से मेकर्स की क्यों हो रही कलह

Date:

Related stories

The Raja Saab: प्रभास की द राजा साब को लेकर लोगों के बीच एक अलग ही जुनून है और फैंस इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। जहां यह फिल्म पहले अप्रैल 2025 में ही दस्तक देने वाली थी लेकिन किसी न किसी वजह से इसे लगातार पोस्टपोन किया जा रहा है। अब कहा जा रहा है कि यह दिसंबर 2025 में दस्तक दे सकती है। इस सबके बीच आंतरिक कलह कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस सबके बीच बीते कुछ समय से मेकर्स पर कर्मचारियों की तरफ से पैसे भुगतान न करने के आरोप लगाए जा रहे थे। इस पर Prabhas की The Raja Saab टीम की तरफ से चुप्पी तोड़ी गई तो रेडिट यूजर ने बी ग्रेड कहा।

मेकर्स ने द राजा साब कलह पर क्या दी प्रतिक्रिया

The Raja Saab मेकर्स ने लगातार टलने के बीच कहा, “पीपल मीडिया फैक्ट्री ने पिछले 12 महीने दिहाड़ी मजदूरों को 60 करोड़ से ज्यादा की राशि वितरित की है। हम हर मजदूर के साथ खड़े हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि उनकी कड़ी मेहनत का उचित प्रतिफल मिले।” गौरतलब है कि 400 करोड़ के बजट में तैयार हो रही Prabhas की द राजा साब फिल्म के निर्माता पर बड़ा आरोप लगाया गया है। जहां कहा गया कि वर्कर्स की सैलरी को वह समय पर नहीं दे रहे हैं जिसकी वजह से काम कर रहे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मेकर्स पर फिल्म निर्माण संबंधी नियमों का पालन न करने का भी आरोप लगाया गया।

रेडिट यूजर्स ने प्रभास की The Raja Saab का उड़ाया था मजाक

मारुति की निर्देशन में बनने वाली द राजा साब को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट काफी चर्चा में है जहां Prabhas की फिल्म को बी ग्रेड तक कह दिया गया। रेडिट के इस पोस्ट के मुताबिक, “The Raja Saab को बहुत बुरा रिस्पांस मिला। लोगों को कोई दिलचस्पी नहीं है। प्रभास को यह फिल्म बंद कर देनी चाहिए। अगर उन्हें अपने Fans और स्टारडम की परवाह है तो उन्हें अपने आप को इससे आजाद कर देना चाहिए। बिल्कुल बी ग्रेड चीज बकवास। ऐसी फिल्में 2/3 स्टार्स के लिए होती है। हमें अच्छी मास फिल्में चाहिए।”

द राजा साब टीम ने निधि अग्रवाल की दिखाई झलक

The Raja Saab में प्रभास के अपोजिट निधि अग्रवाल नजर आने वाली है और उनके जन्मदिन पर मेकर्स ने खूबसूरत झलक की घोषणा की है। उन्होंने कहा टीम द राजा साहब खूबसूरत और प्रतिभाशाली निधि अग्रवाल को उनके खास दिन पर बधाई देता है। उनकी भूमिका स्क्रीन साइज कहानी में सुंदरता गर्म जोशी और गहराई लाने के लिए तैयार है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories