सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनThe Raja Saab Teaser: 'हिस्ट्री क्रिएटर…' Prabhas ने क्यों किया Shah Rukh...

The Raja Saab Teaser: ‘हिस्ट्री क्रिएटर…’ Prabhas ने क्यों किया Shah Rukh Khan का जिक्र! दिल दहला देगा Sanjay Dutt के साथ की यह कहानी

Date:

Related stories

The Raja Saab Teaser: प्रभास की फिल्म द राजा साब को लेकर फैंस के बीच किस कदर जुनून है यह बात बताने की जरूरत नहीं है। उनके फैंस इसकी हर एक अपडेट को जानने के लिए बेताब है जहां पहले यह फिल्म अप्रैल में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी नई रिलीज तारीख की घोषणा कर दी गई। इसके साथ ही द राजा साब टीजर जारी किया गया है। Prabhas फैंस के बीच एक अलग ही जुनून देखने को मिल रहा है। The Raja Saab Teaser रिलीज से पहले फैंस के बीच एक्साइटमेंट देखा जा रहा है और जब ऑफीशियली रिलीज किया गया तो सोशल मीडिया पर रिएक्शंस की बाढ़ आ गई है।

द राजा साब टीजर में हॉरर के साथ दिखा Prabhas का रोमांटिक अंदाज

Credit- Tseries

2 मिनट 28 सेकंड के The Raja Saab Teaser की शुरुआत होती है इस आवाज से यह घर मेरा शरीर है। यहां की दौलत मेरी रूह है मेरे जाने के बाद भी इसे मैं ही भोगूंगा। इसके साथ ही संजय दत्त की झलक दिखाई देती है और फिर एंट्री होती है प्रभास की जो कहते हैं हेलो भाई थोड़ा आराम से अपनी लाइफ तो बस जैसी तैसी है। वहीं मालविका मोहनन की क्यूट अदाएं नजर आती है। वहीं Prabhas उनसे कहते हैं कि शाहरुख खान वाला प्यार किया है। इसके साथ ही दोनों के बीच जबरदस्त रोमांस दिखाया जाता है।

The Raja Saab Teaser को देख लोग हुए प्रभास के लिए बेताब

5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली द राजा साब के टीजर की झलक मात्र ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। Prabhas , मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल स्टारर इस फिल्म को मारुति ने निर्देशित किया है और यह रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है। द राजा साब टीजर में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त और उनका खौफनाक लुक देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस का क्रेज बढ़ गया है। एक यूजर ने कहा प्रभास हिस्ट्री ब्रेकर नहीं हिस्ट्री क्रिएटर है तो एक ने कहा Prabhas गुरु इज बैक।

गौरतलब है कि बीते दिन The Raja Saab Teaser को पहले ही लीक कर दिया गया था जिसके बाद मेकर्स ने कड़ी चेतावनी दी थी लेकिन अब ऑफीशियली रिलीज होने के बाद फैंस के बीच जुनून देखा जा रहा है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories