The Raja Saab Trailer: प्रभास और संजय दत्त की जोड़ी द राजा साब में नजर आने वाली है जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई बार रिलीज तारीख टल चुकी है और ऐसे में इंतजार की घड़ियां वाकई छटने की कगार पर है क्योंकि द राजा साब ट्रेलर जारी कर दिया गया है। कहने में दो राय नहीं है कि इस ट्रेलर को देखने के बाद आप प्रभास के साथ संजय दत्त की जोड़ी दिल को खौफ में डाल देने वाला ट्रेलर वाकई दिमाग हिला सकता है। अब यह कह सकते हैं कि इतने दिन का इंतजार सफल हुआ क्योंकि लोग इसे देखकर क्रेजी हो रहे हैं।
The Raja Saab Trailer में प्रभास ने मचाया गदर
Credit- TSERIES
3 मिनट 30 सेकंड के इस द राजा साब ट्रेलर की शुरुआत प्रभास से होती है जिसके दिमाग को एक शख्स कंट्रोल करता हुआ नजर आता है। वह कहता है, “तुम्हारा दिमाग अब सिर्फ मेरे कमांड्स को फॉलो करेगा।” एक महल दिखाई देती है। इस हॉरर कॉमेडी को अंत तक देखने के बाद आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे क्योंकि यहां अजीबोगरीब आवाज इस ट्रेलर को और भी शानदार बनाता है। खुफिया महल की झलक और संजय दत्त का रौद्र अवतार ट्रेलर को रोमांचक बनाने के लिए काफी है। एक डायलॉग में प्रभास कहते हैं, “दादाजी का जलवा है एंजॉय करने का उंगली नहीं करने का।”
आखिर कब रिलीज हो रही प्रभास की द राजा साब
द राजा साब ट्रेलर में खुफिया महल के साथ-साथ रोमांस का तड़का और ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं जो आपके पैरों तले जमीन को खिसका देने के लिए काफी है। जहां पहले इस फिल्म की तकरार रणवीर सिंह की धुरंधर के साथ 5 दिसंबर को होने वाली थी तो अब मारुति के निर्देशन में बनने वाली द राजा साब 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है।
द राजा साब ट्रेलर में कैसी लगी प्रभास की एक्टिंग
द राजा साब ट्रेलर को देखने के बाद जहां एक यूजर ने कहा, “प्रभास एक्टिंग, कॉमेडी एक्शन मतलब ब्लॉकबस्टर।” एक ने कहा प्रभास रजनीकांत स्टाइल में गुजबम्प आ गए तो एक ने कहा मुझे लगा मैं भी हिप्नोटाइज हो गया। द राजा साब ट्रेलर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह सुपरहिट होगी और हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगी। द राजा साब में प्रभास संजय दत्त के अलावा बोमन ईरानी मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार नजर आने वाली है।