गुरूवार, मई 29, 2025
होममनोरंजनThe Royals Season 2: 'जल्दी जल्दी प्लीज…' शाही महल की कहानी में...

The Royals Season 2: ‘जल्दी जल्दी प्लीज…’ शाही महल की कहानी में अभी ट्विस्ट बाकी! Bhumi Pednekar और Ishaan Khatter की Netflix सीरीज को लेकर क्या बोले Nora Fatehi फैंस

Date:

Related stories

The Royals Season 2: नेटफ्लिक्स की सीरीज द रॉयल्स जिसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर की फ्रेश जोड़ी नजर आई। उसे लोगों से काफी प्यार मिला। राजा महाराजा की कहानी और राजकुमार के किरदार में Ishaan Khatter को लोगों से कुछ इस कदर प्यार मिला कि अब The Royals Season 2 की अनाउंसमेंट कर दी गई है जो बहुत जल्द नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं जब सीरीज की अनाउंसमेंट हुई तो नोरा फतेही के एक फैन में खुलेआम अपनी चाहत जाहिर की है। फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है और लोग कमेंट में अपनी तमन्ना जाहिर करते नजर आए।

द रॉयल्स सीजन 2 में फिर आने वाला है जबरदस्त ट्विस्ट

नेटफ्लिक्स ने The Royals Season 2 की अनाउंसमेंट के साथ कैप्शन में लिखा, “पुराना पैसा नया खून और नया सीजन तैयार है, ‘रॉयल्स सीजन 2’ जल्द ही आ रहा है, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।” यह निश्चित तौर पर लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा देने के लिए काफी है जो सीजन 1 को पहले ही इंजॉय कर चुके हैं। सीरीज के पार्ट 2 को लेकर बीते लंबे समय से लगातार बज बन रहा था। ऐसे में जब इसकी घोषणा की गई तो लोगो एक्साइटमेंट बढ़ गई है। द रॉयल्स सीजन 2 के एक पोस्टर को शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी गई। सीरीज में Nora Fatehi को पसंद किया गया था।

The Royals Season 2 को लेकर Nora Fatehi के फैंस ने जाहिर की तमन्ना

जहां तक बात करें द रॉयल्स सीजन 2 की तो इसमें एक बार फिर से Bhumi Pednekar, ईशान खट्टर, साक्षी तंवर, जीनत अमान नोरा फतेही नजर आ सकती हैं। राजा महाराजा की Ishaan Khatter और भूमि पेडनेकर की यह सीरीज लोगों के बीच काफी डिमांड में है और इसे ताबड़तोड़ व्यूज मिले हैं। वहीं The Royals Season 2 को लेकर एक बार फिर लोग एक्साइटेड हो गए हैं। एक ने कहा हमें नोरा और चाहिए। एक यूजर ने कहा इंतजार नहीं कर सकते जल्दी-जल्दी प्लीज।

द रॉयल्स सीजन 2 नेटफ्लिक्स पर आखिर कब दस्तक देती है इसे लेकर हर अपडेट जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करेंगे। यहां पैसे और रिश्ते के बीच काफी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories