John Abraham  के नए लुक का खुला राज, ऐज नहीं है कारण

John Abraham: जॉन अब्राहम बहुत जल्द 'मारिया आईपीएस' फिल्म में नजर आएंगे। उनका हालहि में एक नया लुक वायरल हुआ है। जिसमें एक्टर को पहचान पाना बेहद मुश्किल हो गया है।

John Abraham : जॉन अब्राहम अपनी ‘मस्कुलर’ बॉडी के लिए फैंस के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। उनकी एक्टिंग से ज्यादा फिटनेस की चर्चा होती है। लेकिन बॉलीवुड एक्टर के चाहने वालों को बड़ा झटका तब लगा जब उन्होंने एक्टर को क्लीन शेव देखा। इस दौरान उनका शरीर तो फिट दिख रहा था लेकिन उनका चेहरा काफी बूढ़ा दिख रहा है। जॉन को पहली नजर में पहचान पाना ही मुश्किल हो रहा है। जॉन अब्राहम के नए लुक को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से पोस्ट किया गया था। जिसे देखने के बाद यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी। हर कोई एक्टर के इस बदले लुक के बारे में जानना चाहता है। अगर आपके अंदर भी ये सवाल हैं तो इसका जवाब जान लीजिए।

John Abraham  के नए अवतार ने बढ़ाई फैंस की टेंशन

जॉन अब्राहम की दो तस्वीरों को johnabraham_paglu इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। जिसमें वो अलग-अलग दो लड़कों के साथ हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। ये दोनों युवक उनकी टीम के मेंमबर हैं। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा, ‘शायद मैं भ्रम में हूँ, लेकिन… आईपीएस राकेश मारिया की बायोपिक की शूटिंग पूरी हुई । जॉन क्लीन-शेव में नज़र आए..फोर्स 3 के लिए दाढ़ी बढ़ा रहे हैं…फोर्स से पहले शांत..’  ब्लैक टी-शर्ट में बिना दाढ़ी के खड़े  डॉन को देख फैंस टेँशन में आ गए हैं।

देखें वीडियो

इसके साथ ही काफी कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘दाढ़ी खेत की मूली है जब इच्छा रखी जब मन हुआ निकाल दी’। दूसरा लिखता है, ‘दाढ़ी को कलर करना चाहिए।’

‘मारिया आईपीएस’ फिल्म कब हो सकती है रिलीज?

‘मारिया आईपीएस’ फिल्म को रोहित शेट्टी बना रहे हैं। ये मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया की बायोपिक है। इसमें लीड रोल में जॉन अब्राहम हैं। राकेश मारिया ने मुम्बई में हुए 1993 के बम धमाकों की गुत्थी को बहुत ही समझदारी से सुलझाया था। उनकी निडरता के कारण उन्हें जाना जाता है। फिल्म में 26/11 हमलों को भी दिखाया जा सकता है। इस मूवी की शूटिंग पूरी हो चुकी है। खबरों की मांने तो ‘मारिया आईपीएस’ मूवी 2026 में रिलीज हो सकती है।

 

Exit mobile version