Bigg Boss 18 Finale: आज रात साढ़े 9.30 बजे कलर्स टीवी पर सितारों का मेला लगने वाला है. क्योंकि आज बिग बॉस 19 फिनाले होगा. इस दौरान विनर से लेकर शो में आने वाले मेहमानों को लेकर चर्चा है. खबरों की मानें तो Bigg Boss 18 Winner आज Vivian Dsena
या Rajat Dalal हो सकते हैं. इन दोनों का नाम पहले और दूसरे नंबर पर चल रहा है. इसके साथ ही तीसरे नंबर पर Karanveer Mehra का नाम चल रहा है. आज शो में कुछ खास मेहमान आने वाले हैं. इनमें Elvish Yadav, Akshay Kumar और Aamir Khan के साथ-साथ Khushi Kapoor का नाम शामिल हैं.
Bigg Boss 18 Finale में इन बड़े सितारों के साथ Khushi Kapoor देंगी दस्तक
बिग बॉस 18 फिनाले में आने वाले मेहमानों में को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कुछ बॉलीवुड सितारों के साथ यूट्यूबर Elvish Yadav का नाम चल रहा है.
Watch Post
BiggBoss_Tak👁 नाम के एक्स हैंडल ने बिग बॉस 18 फिनाले के मेहमानों की लिस्ट को डाला है. Bigg Boss Grand FINALE Guest List में एल्विश यादव और अंकिता लोखंडे के साथ विक्की भैया, मनारा चोपड़ा का नाम भी है. ये सभी फिनाले में अपने शो Laughter Chefs को प्रमोट करने आ सकते हैं. वहीं, Akshay Kumar अपनी फिल्म Sky Force के प्रमोशन के लिए पहुंच सकते हैं. Aamir Khan अपने बेटे Junaid Khan और Khushi Kapoor के साथ Loveyapa को प्रमोट करने पहुंच सकते हैं. खबरों की मानें तो ये सभी बड़े सितारे अपने प्रोजेक्ट के प्रमोशन के लिए आ रहे हैं.
बिग बॉस 18 विनर को क्या मिलेगा?
Bigg Boss 18 Grand Finale में विजेता को 50 लाख रुपए मिलेंगे. इसके साथ ही एक ट्रॉफी मिलेगी. आज रात बिग बॉस के घर में करीब तीन महीनों से ज्यादा समय बिता चुके लोगों की किस्मत का फैसला होने वाला है. बिग बॉस 18 विनर की लिस्ट में Vivian Dsena
और Rajat Dalal के साथ Karanveer Mehra का नाम टॉप पर बना हुआ है.