Bigg Boss 18: आज बिग बॉस 18 के फिनाले को टेलिकास्ट किया जाएगा। मगर उससे पहले घर के लाइव वोटिंग ट्रेंड को देख कर लोगो के बीच दुविधा बढ़ती जा रही है। जहाँ एक तरफ Rajat Dalal के फैन्स खुलकर उसके सपोर्ट में उतर गए है। तो वही दूसरी तरफ घर में मौजूद तमाम कंटेस्टेंट के सपोर्ट में भी कई बड़े चेहरे सामने आ गए है। इसी बीच लाइव वोटिंग ट्रेन्ड्स को देख कर लोग बिग बॉस 18 के मेकर्स के खेल को समझने की भी कोशिश कर रहे है। आएइ जानते है Bigg Boss 18 के घर में क्या चल रहा है इस वक्त। साथ ही जानेंगे की बिग बॉस 18 के घर के वोटिंग ट्रेंड में कौन दे रहा है रजत दलाल को टक्कर।
क्या विवियन डिसेना को मिल जाएगा विनर का खिताब ?
बिग बॉस वोबसाइट के इनुसार पीछले कुछ हफ्तो से रजत दलाल सबसे आगे चल रहे थे। मगर बात अगर इस समय की वोटिंग ट्रेन्ड्स की करे तो। Bigg Boss 18 के लाइव वोटिंग ट्रेन्ड में विवियन डिसेना Rajat Dalal को कड़ी टक्कर दे रहे है। साथ ही अगर वेबसाइट की माने तो विवियन डिसेना ने रजत दलाल को पछाड़ दिया है। और बिग बॉस 18 के विनर बनते दिखाई दे रहे है। ऐसे में अगर बिग बॉस 18 का ये लाइव वोटिंग ट्रेन्ड्स सही साबित हो जाता है तो ये रजत दलाल और उनके सपोर्टर्स के लिए एक बड़ा झटका होगा। इसी के साथ आइए जानते है कि बिग बॉस 18 के घर से लेटेस्ट अपडेट।

Bigg Boss 18: क्या टूट जाएगा Rajat Dalal के फैन्स का दिल?
जानकारी के लिए बता दे कि बिग बॉस 18 के घर से चल रहे लाइव को अब बंद कर दिया गया है। इसी के साथ आज रात 9:30 बजे ये पता लग जाएगा कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी किस सदस्य के नाम हो गई है। वहीं बात अगर बिग बॉस 18 से जुड़े लेटेस्ट अपडेट की करें तो बिग बॉस लाइव वोटिंग में Rajat Dalal को पछाड़ते हुए विवियन डिसेना आगे निकलते दिखाई दे रहें है। लाइव वोटिंग ट्रेन्ड में विवियन डिसेना को जनता का भरपूर प्यार मिलता नज़र आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ Bigg Boss 18 के घर में रजत दलाल के सपोर्ट में एल्विश यादव उतर चुके। हालांकि विनर का पता आज रात 9:30 बजे चल जाएगा।