रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनThey Call Him OG Review: रिलीज से पहले 50 करोड़ कमाने वाली...

They Call Him OG Review: रिलीज से पहले 50 करोड़ कमाने वाली पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म एवरेज या आउटस्टैंडिंग, जानें जनता की जुबानी

Date:

Related stories

They Call Him OG Review: इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को रिजील कर दिया गया है। लंबे समय से फ्लॉप फिल्में दे रहे पवन कल्याण से फैंस को काफी उम्मीद हैं। वहीं, इमरान हाशमी को पहली साउथ फिल्म में देखने के लिए ऑडियंस बेताब थी। लेकिन अब इसके रिलीज होते ही , इसका फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है। अगर आप इस वीकेंड पहले से ही 50 करोड़ का कलेक्शन करने वाली ओजी को देखने का मन बना रहे हैं तो, ये जान लीजिए इसे सबसे पहले देखने वाले लोग क्या बोल रहे हैं? क्या ये फिल्म उतनी मसालेदार और पावरफुल है , जितनी चर्चा हो रही है या फिर ये एक एवरेज फिल्म है?

‘दे कॉल हिम ओजी’ रिव्यू में पवन कल्याण की जमकर हो रही तारीफ

DD Metro नाम के एक्स हैंडल से अपलोड किए गए ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिव्यू में पवन कल्याण की एंट्री की जमकर तारीफ की गई है। यूजर ने तो फिल्म में पवन के एक्शन को देख यहां तक कह दिया कि, रोंगटे खड़े हो गए हैं।

‘दे कॉल हिम ओजी’ देखने के बाद फैंस हुए क्रेजी

Voice Of Tribals ने ओजी फिल्म को देखने के बाद ऑडियंस के रिस्पोंस को शेयर किया है। इसमें जनता का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

‘दे कॉल हिम ओजी’ देख यूजर कर रहे पवन कल्याण की भर-भरकर तारीफ

Rohit Jaiswal नाम के यूजर ने भी पवन कल्याण की जमकर तारीफ की है। यूजर ने कहा है कि, पवन कल्याण ने जनता का दिल जीत लिया है। उनका स्टाइल और एंट्री लाजवाब है। इसके साथ ही परफॉर्मेंस और स्वैग की भी तारीफ की है।

‘दे कॉल हिम ओजी’ देख फैंन का फूटा गुस्सा

Bunny Cult नाम के यूजर ने ‘दे कॉल हिम ओजी’ रिव्यू में फिल्म के फर्स्ट हाफ को पीक बताया है तो वहीं, इसके सेकंड हाफ को बकवास बताया है।

पवन कल्याण और इमरान हाशमी की फिल्म को देख यूजर का हुआ मूड खराब

Rohit Reddy नाम के यूजर ने फिल्म को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं। यूजर का ने म्यूजिक को बेवजह बताया है, इसके साथ ही कुछ सीन को बहुत ही डल बताया है। इसके साथ ही लिखा है, मैं केवल पहले भाग के लिए 2/5 रेटिंग दूँगा। बाकी फिल्म एक सपाट कहानी के अलावा कुछ नहीं है, जिसमें सुजीत की कमजोर पटकथा और लेखन है।

‘दे कॉल हिम ओजी’ की स्टोरी क्या है?

पवन कल्याण की इस फिल्म की कहानी मुम्बई में अंडरवर्ल्ड डॉन का राज खत्म होने के बाद का क्राइम ड्रामा है। जिसमें इमरान हाशमी विलेन के रुप में हैं। वहीं, पवन कल्याण लीड रोल में भी दबंगाई दिखा रहे हैं। ‘दे कॉल हिम ओजी’ का बजट 250 करोड़ के आस-पास है। फिल्म एडवांस बुकिंग से 50 करोड़ रुपए कमा चुकी है। लेकिन इसके रिव्यू में इमरान हाशमी लापता दिख रहे हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories