गुरूवार, जुलाई 10, 2025
होममनोरंजनTiger Shroff और Nimrit Kaur Ahluwalia के Bepanaahh इश्क को देख चौंधिया...

Tiger Shroff और Nimrit Kaur Ahluwalia के Bepanaahh इश्क को देख चौंधिया गई Disha Patani की बहन की आंखें, देखें खुशबु पटानी के रिएक्शन

Date:

Related stories

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ अपने न्यू सिंगल बेपनाह को लेकर काफी चर्चा में थे और ऐसे में बिग बॉस फेम निमृत कौर अहलूवालिया के साथ रोमांस से लेकर उनके जबरदस्त डांस स्टेप को लोग देखते हुए तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। निश्चित तौर पर Tiger Shroff की फैंस की लिस्ट में उनलि बहन खुशबू पटानी का भी नाम शामिल हो गया है जो Bepanaahh Song को देखने के बाद कमेंट करने पर मजबूर हो गई। टाइगर श्रॉफ के गाने को लेकर प्यार लुटाती हुई नजर आई। आइए जानते हैं क्या कहा Disha Patani की बहन खुशबू पटानी ने जो है चर्चा में।

डांस और प्यार से Tiger Shroff ने बेपनाह सॉन्ग में दिखाया जलवा

जहां तक बात करें टाइगर श्रॉफ के Bepanaahh Song की तो इसमें बिग बॉस 16 फेम निमृत कौर अहलूवालिया के साथ वह रोमांस फरमाते हुए नजर आते हैं। एक तरफ वह डांस फ्लोर पर आग लगाते हुए दिखते हैं तो दूसरी तरफ उनका रोमांस भी जानलेवा है जो इस गाने में तड़का लगाने का काम कर रहा है। बेपनाह सॉन्ग शेयर करते हुए Tiger Shroff ने कैप्शन में लिखा, “अपने डांसिंग शूज पहन लो बेपनाह आ गया है।” इसमें टाइगर श्रॉफ का डांस देखकर आपकी नजरें नहीं हटने वाली है और यह वजह है कि कुछ ही देर में इसे हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।

टाइगर श्रॉफ के Bepanaahh Song को देख चुप नहीं रही Disha Patani की बहन

वहीं Tiger Shroff के बेपनाह सॉन्ग को देखने के बाद दिशा पटानी की बहन Khushboo Patani भी इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं रही है। जहां एक तरफ दिशा और टाइगर के अलगाव की अफवाहें काफी सुर्खियों में है तो वहीं दूसरी तरफ खुशबू पटानी का यह रिएक्शन लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब रही है। जहां खुशबू पटानी ने लिखा wohu और इसके साथ वह फायर इमोजी भी शेयर करती हुई नजर आई। वहीं फैंस भी टाइगर श्रॉफ के Bepanaahh पर प्यार लुटा रहे हैं जो वाकई जबरदस्त है और आपको थिरकने पर मजबूर कर सकता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories