गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनTiger Shroff ने Baaghi 4 को लेकर फैंस को दिया सरप्राइज तो...

Tiger Shroff ने Baaghi 4 को लेकर फैंस को दिया सरप्राइज तो क्रेजी हुई मां और बहन, लोग करने लगे टीजर की मांग

Date:

Related stories

Tiger Shroff: टाइगर श्रॉफ अपनी एक्टिंग से लोगों के बीच किस कदर जान डाल देते हैं इसमें कोई शक नहीं है। यही वजह है कि बागी 4 को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं लेकिन अब इंतजार की घड़ियां बहुत जल्द खत्म होने वाली है। फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है और इसे लेकर खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर लोगों को जानकारी दी। A Harsha के निर्देशन में बनने वाली Baaghi 4 की शूटिंग खत्म करने के साथ-साथ लोगों को अपनी झलक भी Tiger Shroff ने दिखाई है। यह निश्चित तौर पर फैंस ही नहीं उनकी मां आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ के क्रेज को बढ़ाने के लिए काफी है।

टाइगर श्रॉफ की Baaghi 4 का इंतजार हो सकता है खत्म

Tiger Shroff ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें शेयर की जिसमें वह व्हाइट शर्ट के बटन को खोलकर अपने मसल्स को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।उनकी फिटनेस देखने के बाद निश्चित तौर पर लोग क्रेजी हो जाएंगे। टाइगर श्रॉफ ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “और ऐसे में यह खत्म हो गया। आपके प्यार और सपोर्ट चाहिए इतनी दूर तक पहुंचाने के लिए शुक्रिया। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी किसी फिल्म के लिए इतना खून बहाया होगा। यह आपके लिए है। बागी 4 जल्द आ रहा है।

बागी 4 के लिए फैमिली और Tiger Shroff के फैंस हुए क्रेजी

वहीं इस पोस्ट को देखने के बाद टाइगर श्रॉफ की मां ने लिखा फर्स्ट डे फर्स्ट शो और उसके बाद कम से कम 10 बार और। वहीं कृष्णा श्रॉफ ने कहा यह नेक्स्ट लेवल है इंतजार नहीं कर सकती। वहीं लोग टीजर की मांग करने लगे और इसे जल्द ही रिलीज करने की अपील करने लगे। Tiger Shroff की टीम ने लिखा, “खून पसीने और दृढ़ इच्छाशक्ति से Baaghi 4 का सफर शुरू। टाइगर श्रॉफ ने अभी-अभी अपनी अब तक की सबसे जबरदस्त फिल्म की शूटिंग पूरी की है और हम पहले से ही जानते हैं कि यह एक जबरदस्त धमाकेदार फिल्म होने वाली है। एक्शन इमोशन इवोल्यूशन यह सिर्फ एक सफर नहीं है एक बयान है। टीम टाइगर क्या आप उनके साथ फिर से दहाड़ने के लिए तैयार हैं।”

फिलहाल साजिद नाडियाडवाला की Tiger Shroff की फिल्म 5 सितंबर 2025 की रिलीज तारीख बताई जा रही है जिसमें सोनम बाजवा, हरनाज कौर संधू, संजय दत्त नजर आने वाले हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories