मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होममनोरंजनTop OTT Releases This Week: 13th से लेकर मद्रासी तक, सिनेमाघरों में...

Top OTT Releases This Week: 13th से लेकर मद्रासी तक, सिनेमाघरों में नहीं घर बैठे नवरात्रि लॉन्ग वीकेंड को बनाएं शानदार

Date:

Related stories

Top OTT Releases This Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज और फिल्मों की रिलीज का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में नवरात्रि पर लॉन्ग वीकेंड के दौरान आप घर बैठे किन शोज को एंजॉय कर सकते हैं। अगर आप भी उस लिस्ट में हैं जो टॉप ओटीटी रिलीज दिस वीक लिस्ट देखना चाहते हैं तो इन तारीखों का नोट कर लें। इस बार ओटीटी पर मद्रासी की चीख के साथ मोंस्टर के खौफ का लुत्फ उठाया जा सकता है। ऐसे में इस हफ्ते रिलीज होने जा रही इन फिल्मों और सीरीज के बारे में आइए जानते हैं जो फैंस के बीच काफी डिमांड में है।

Top OTT Releases This Week में मद्रासी भी है लिस्ट में

Credit – Junglee Music Tamil

ए. आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित मद्रासी में शिव कार्तिकेयन के साथ विद्युत जामवाल नजर आए थे। इस फिल्म को सिनेमाघरों में काफी पसंद किया गया था और यही वजह है कि अब यह ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। एक्शन थ्रिलर मद्रासी की कहानी सस्पेंस से भरपूर है जो 1 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जा सकती है।

13th को सोनी लिव पर इस दिन करें स्ट्रीम

Credit – Sony Liv

नीट जेईई एडुकेटर मोहित त्यागी की जिंदगी पर आधारित 13th को सोनी लिव पर 1 अक्टूबर को स्ट्रीम कर सकते हैं। कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर एड-टेक स्टार्टअप शुरू करने वाले शख्स के इर्द गिर्द फिल्म की कहानी घूमती है। यह कहानी आपको एंटरटेन भी करेगी और प्रेरित भी करेगी। गगन देव रियर और परेश पहुजा मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

मॉन्स्टर को करें नेटफ्लिक्स पर इस दिन स्ट्रीम

Credit – Netflix

3 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार मॉन्स्टर एंथॉलजी सीरीज है जो आपके रोमांच को दोगुना कर सकता है। इस सीजन में कुख्यात हत्यारे के साथ-साथ कब्र चोर की जिंदगी में किस तरह से बदलाव होते हैं और उसे इसके लिए किन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसे देख सकते हैं।

लव इज ब्लाइंड सीजन 9 की वापसी नेटफ्लिक्स पर

Credit – Netflix

1 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर लव इज ब्लाइंड सीजन 9 की वापसी हो रही है जो निश्चित तौर पर फैंस के दिलों दिमाग पर छाने वाली है। जहां 32 सिंगल को लव टेस्ट देना होगा कि क्या वाकई प्यार अंधा होता है। अब इस टेस्ट में उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा और इसका नतीजा क्या निकलता है यह देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम करने की जरूरत है।

डाकूआं दा मुंडा आखिर कब हो रही ओटीटी पर रिलीज

Credit- ZEE5

2 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार डाकूआं दा मुंडा पंजाबी क्राइम ड्रामा है। यह कर्मा नामक एक मुक्केबाज के इर्द-गिर्द घूमती है। सपने साकार ना होने के बाद नशे की लत में फंसे मुक्केबाज की कहानी आपको विचलित कर सकती है जिसे आप नवरात्रि लॉन्ग वीकेंड पर देख सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories