Home मनोरंजन Twinkle Khanna: क्या शादी के 24 साल बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल...

Twinkle Khanna: क्या शादी के 24 साल बाद अक्षय कुमार और ट्विंकल के बीच सब है ठीक, अफेयर को लेकर किस बयान पर लोग बोले ‘फैमिली सीक्रेट आउट’

Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना ने उम्र दराज लोगों को अफेयर्स को लेकर कुछ ऐसा कह गई है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर वह चर्चा में आ गई। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने लोगों को झटका दिया और अक्षय कुमार के साथ उनके रिश्ते पर सवाल उठने लगे।

Twinkle Khanna
Photo Credit- Google Twinkle Khanna

Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना की शादी को 24 साल से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में होती है।हालांकि इस सब के बीच हाल ही में काजोल के साथ प्राइम वीडियो के शो टू मच में वह उम्रदराज लोगों के अफेयर्स को लेकर कुछ ऐसा कह जाती हैं जो फिलहाल सुर्खियों में है। इसे जानने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और यहां तक कह गए कि फैमिली सीक्रेट आउट। वहीं कुछ लोग अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए भी नजर आ रहे है जो आपको हैरान कर सकता है।

Twinkle Khanna की बात से काजोल ने नहीं दिखाई रजामंदी

दरअसल काजोल के शो टू मच में ट्विंकल खन्ना चीटिंग को लेकर बात करती हुई नजर आती है और वह कहती है कि उनका मानना है कि ज्यादा उम्र के लोगों के लिए अफेयर्स करना आसान होता है क्योंकि उन्हें ज्यादा अनुभव होता है।हालांकि काजोल इस बात से सहमत नहीं होती है और वह कहती है कि “मुझे लगता है कि आजकल के यंग जनरेशन अपनी जिंदगी और अफेयर्स के बारे में सब कुछ छिपाने में ज्यादा माहिर होते हैं।” ट्विंकल खन्ना ने कहा कि नहीं बड़े लोग ज्यादा बेहतर होते हैं उन्हें बहुत प्रेक्टिस होती है।

यंग जेनरेशन के लिए भी ट्विंकल खन्ना हुई मुखर

अनन्या पांडे जवाब देती है कि यंग जनरेशन में तो वैसे भी सब कुछ सामने आ जाता है सोशल मीडिया की वजह से तो वहीं ट्विंकल खन्ना इतने पर नहीं रुकती है और वह कहती है कि आजकल के बच्चे अपने कपड़े बदलने से ज्यादा पार्टनर को तेजी से बदलते हैं। फराह खान, काजोल और अनन्या पांडे यहां पर असहमत होती है और वह कहती है कि यह आजकल काफी अच्छा हो गया है क्योंकि हमारे समय में ऐसा नहीं था लोग यह कहने लगते थे कि बहुत जल्दी यह पार्टनर बदल रहे हैं।

अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना को लेकर लोग ले रहे मजे

फिलहाल ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है और लोग इस पर कमेंट करने में पीछे नहीं हैं। जहां एक यूजर ने कहा क्या आप अक्षय कुमार के एक्सपीरियंस के बारे में बात कर रहे हैं तो एक ने कहा अपनी लाइफ की रियालिटी बता रही है। एक ने लिखा फैमिली सीक्रेट आउट हो गया। बाकी यूजर्स भी मजे ले रहे हैं और ट्विंकल खन्ना अपने बयान को लेकर चर्चा में आ चुकी है।

Exit mobile version