बुधवार, नवम्बर 12, 2025
होममनोरंजनUrfi Javed: 'सारे कमाल लाइट्स ऑफ करने पर होते हैं…' LED ड्रेस...

Urfi Javed: ‘सारे कमाल लाइट्स ऑफ करने पर होते हैं…’ LED ड्रेस को लेकर बात कर रही हसीना की फिसली जुबान, देखें वीडियो

Date:

Related stories

Urfi Javed: फैशन के साथ हंगामा करने में उर्फी जावेद कभी भी पीछे नहीं रहती है और फिल्हाल LED ड्रेस से वह बवाल मचा रही है। सोशल मीडिया पर उनका लेटेस्ट अंदाज काफी चर्चा में है। इसके बारे में बात करते हुए Urfi Javed की जुबान फिसल जाती है और वह कुछ ऐसा कर जाती है जो सुनने के बाद शायद आप भी शॉक्ड रह जाएं लेकिन मजाक मजाक में उर्फी जावेद ने जो कहा वह सुर्खियों में है। दूसरी तरफ उनकी ड्रेसिंग सेंस ने भी लोगों को हैरान कर दिया है। लाइट्स ऑफ होने के बाद ही सभी कमाल होते हैं ऐसा क्यों बोली उर्फी। आइए देखते हैं Video

अपनी नई ड्रेस को लेकर Urfi Javed ने किए खुलासे

उर्फी जावेद इस वीडियो में अपनी नई ड्रेस के बारे में बात करती हुई नजर आती है और वह कहती है कि “यह ड्रेस इस इंस्टॉलेशन से इंस्पायर है। कार्डबोर्ड पर पहले सर्कल्स बनती है उसके ऊपर फोम लगाकर उसके अंदर LED स्क्रीन लगाई गई। इसके ऊपर ब्लैक फ्रेम लगाई गई। दोनों सर्कल्स को इस तरह से फिट बनाया गया कि दोनों हाथ बाहर आ सके। इससे परे वह कहती है कि वह सिर्फ Video के लिए पोज देती है इसके लिए Urfi Javed ने कोई मेहनत नहीं की है। ब्लैक ड्रेस के साथ जब उन्होंने इस सर्कल को स्टाइल किया वह कमाल है।

फिसली जुबान तो उर्फी जावेद तो लोग ले रहे मजे

इस दौरान Urfi Javed बताती है की सारे कमल लाइट्स ऑफ होने के बाद ही होती है। उनकी ड्रेस भी लाइट ऑफ होने के बाद ज्यादा चमक रही थी। उर्फी जावेद के इस न्यू फैशन सेंस को देखकर लोग एक बार फिर हैरान रह गए और एक यूजर ने कहा कि यह तो बिल्कुल सच है कि लाइट ऑफ होने के बाद ही सभी कमल होते हैं। एक यूजर ने कहा जुगाड़ू औरत तो एक ने कहा गजब। दूसरे ने कहा यह ना कभी सुधरने वाली है।

Urfi Javed की एलईडी वाली ड्रेस सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है जहां वह पैप्स को पोज देती हुई दिखी।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories