Urfi Javed: करण जौहर के के शो The Traitors को लेकर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है और ऐसे में उर्फी जावेद के साथ अपूर्वा मखीजा की दुश्मनी लगातार चर्चा में बनी हुई है। इस सबके बीच एक वीडियो चर्चा में है जिसे खुद ऊर्फी जावेद शेयर करती हुई दिखी है जहां वह कहती है कि वह पहले शो में मिशन पर ध्यान नहीं देती थी लेकिन Urfi Javed की वजह से उन्हें देना पड़ा। वहीं इस वीडियो को देखकर उर्फी जावेद के फैंस उन्हें टीआरपी क्वीन बता रहे हैं तो कुछ लोग अपूर्वा को उर्फी से ऑबसेस्ड कहते हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर।
Urfi Javed को द ट्रेटर्स में सेफ नहीं देख सकती Apoorva Mukhija
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद के एक फैन ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “Urfi Javed के दुश्मन उन्हें दबाते हैं लेकिन वह कभी स्ट्रेस नहीं लेती है। इस वीडियो में अपूर्वा मखीजा उर्फी को लेकर बात करती हुई दिखती है। वह कहती है, “मैं कभी शो में मैंने मिशन पर ध्यान नहीं दिया मैं कभी नहीं भागी। मैं सिर्फ आज भाग रही थी क्योंकि मैं Urfi Javed को सेफ होने नहीं देना चाहती थी चाहे किसी भी हालत में।” वहीं सूफी मोतीवाला भी उर्फी से टक्कर लेते हैं।
Apoorva Mukhija के लिए क्या कह रहे उर्फी जावेद के फैंस
इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कहा अपूर्वा और सूफी मोतीवाला ऑबसेस्ड है लेकिन उर्फी को कोई फर्क नहीं पड़ता है तो एक यूजर ने उर्फी को टीआरपी क्वीन कह दिया। एक ने लिखा अपूर्वा घटिया है। एक यूजर ने लिखा उर्फी के स्टैंडर्ड का कोई नहीं है। अपूर्वा मखीजा और Urfi Javed के The Traitors तकरार पर उनके फैंस अपने-अपने पसंदीदा को सपोर्ट दिखा रहे है।
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाले शो द ट्रेटर्स में उर्फी जावेद और Apoorva Mukhija की लड़ाई लगातार सुर्खियों में बनी हुई है और दोनों को देखकर गहमागहमी तेज है।