गुरूवार, अक्टूबर 2, 2025
होममनोरंजन'इससे अच्छा मधुमक्खी के छत्ते में…' फिलर्स हटाने के चक्कर में Urfi...

‘इससे अच्छा मधुमक्खी के छत्ते में…’ फिलर्स हटाने के चक्कर में Urfi Javed की बिगड़ी सूरत, अपने रिस्क पर देखें दर्दनाक वीडियो

Date:

Related stories

Urfi Javed: 18 साल की उम्र में उर्फी जावेद ने Fillers करवाए थे और अब 9 साल बाद उसे डिसोल्व करवाने के लिए दर्द सहती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर इस दर्दनाक वीडियो को खुद ही शेयर कर Urfi Javed ने इसकी झलक लोगों को दिखाई है जहां फेशियल फिलर जैसे लिप फिलर्स और स्माइल लाइन को डिसोल्व करने के लिए वह इंजेक्शन लेती हुई दिखी। वही इस Video को देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे जहां उनका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा है।

रिस्क पर देखें उर्फी जावेद का वीडियो

इस Video में Urfi Javed कहती है कि इस वीडियो को आप अपने रिस्क पर देखें मेरे जो फिलर्स थे वह काफी मिस्प्लेस थे। लाफ लाइंस और मेरे Fillers काफी अजीब थे जिसकी वजह से मैंने यह फैसला लिया। दो-तीन हफ्ते के बाद मैं आराम से अच्छे से नेचरली करवाऊंगी लेकिन यह काफी पेनफुल था मेरे होंठ और चेहरे काफी सूज गए थे। मैं खुद इसे देखकर हंस रही थी। वह कहती है कि अंत तक आते-आते मेरी काफी बुरी हालत हो गई थी।

Urfi Javed ने Fillers को लेकर दी ये सलाह

Video को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, “नहीं यह कोई फ़िल्टर नहीं है मैंने अपने फिलर्स को डिसोल्व करवाने का फैसला लिया है क्योंकि वह हमेशा से गलत जगह पर लगे थे। मैं उन्हें दोबारा लगवाऊंगी लेकिन नेचरली मैं Fillers के लिए बिल्कुल भी मना नहीं कर रही हूं। डिसोल्व करना दर्दनाक होता है और यह बहुत जरूरी है कि आप फिलर्स के लिए किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाए। सारे फैंसी क्लिनिक वाले कुछ नहीं जानते। आखिरकार मुझे डॉक्टर मिल गए यकीन मानिए वह सबसे अच्छे हैं।” इसके साथ ही Urfi Javed ने यह भी बताया कि यह पोस्ट उनका कोई स्पॉन्सर नहीं है।

लोग उर्फी जावेद को लेकर लेने लगे मजे

Urfi Javed इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग उन्हें कोई भी फिलर्स ना करने की सलाह दे रहे हैं और फैंस उन्हें खूबसूरत बता रहे हैं। कुछ लोग उनके मजे भी लेने लगे और कहा इससे अच्छा मधुमक्खी के छत्ते में मुंह रखती और अच्छा हो जाता। वहीं एक यूजर ने कहा हनुमान जी तो एक यूजर ने कहा तेरा चेहरा ऐसा हो गया है जैसे तू कद्दू जावेद हो।

उर्फी जावेद को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories