Urfi Javed: द ट्रेटर्स में बहनकोड के साथ उर्फी जावेद और अपूर्वा मखीजा की एंट्री हुई लेकिन बाद में चीजें बिगड़ गई और अब दोनों के बीच जबरदस्त कैट फाइट इंटरनेट पर काफी चर्चा में है। सोशल मीडिया पर बीते दिन यूट्यूब वीडियो में Apoorva Mukhija ने उर्फी ऑफ कैमरा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और कहां की उन्हें काफी बेज्जती महसूस हुई। अपने ऊपर लगे आरोपों पोस्ट के जरिए इस बारे में Urfi Javed ने चुप्पी तोड़ी और कहा कि बरसों से मैं बेइज्जत हो रही हूं लेकिन मैं काफी इनसिक्योर हूं। आइए जानते हैं आखिर उर्फी जावेद ने ऐसा क्या कहा जो चर्चा में है।
रिबेल किड से खौफ में आई The Traitors फेम उर्फी जावेद

द ट्रेटर्स में अपूर्वा मखीजा के साथ हुई कंट्रोवर्सी को लेकर Urfi Javed ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो जारी करते हुए कहती है कि “मैं वास्तव में ऐसा कुछ नहीं करना चाहती थी, अपूर्वा का यूट्यूब वीडियो देखने के बाद मैं अभी दयनीय महसूस कर रही हूं वह मुझे विलेन के तौर पर दिखा रही है जो मैं नहीं हूं। मैं अभी सचमुच कांप रही हूं।”
Urfi Javed ने Apoorva Mukhija विवाद की बताई सच्चाई
उर्फी जावेद ने अपूर्वा मखीजा के साथ हुई कंट्रोवर्सी को लेकर पूरी जानकारी देते हुए कहा कि एक दिन पहले जब जन्नत रो रही थी तब अपूर्वा ने मजाक उड़ाया था और कहा था यह क्या है माता-पिता के लिए रो रही है। यह क्या पागलपंती है और इसके अगले दिन जब वह रो रही थी तब मैं उनके पास गई और मैंने पूछा कि क्या हुआ है। इसके बाद वह मेरे पर चिल्ला उठी थी। जब मैं उसे सांत्वना देने के लिए गई तब वह बाकी को कंटेस्टेंट और क्रू के सामने गाली देते हुए कहा जा ना यहां से। इसके बाद मुझे गुस्सा आ गया और मेरे मुंह से वह निकला।
उर्फी जावेद ने अपूर्वा मखीजा विवाद के बीच किया ये खुलासा
Urfi Javed ने कहा कि मैं काफी इनसिक्योर हूं मुझे सालों से इंटरनेट पर सिर्फ बेइज्जती मिली है और इससे मुझे इनसिक्योरिटी हो गई है। मैं सिर्फ इज्जत की मांग करती हूं क्योंकि मुझे बहुत सालों से नहीं मिली है। इस दौरान ऊर्फी जावेद ने व्हाट्सएप चैट और अपनी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर करती है और इसके साथ उन्होंने लिखा, “सब कुछ योजनाबद्ध है दोस्तों। हमने उस घटना के बाद सचमुच बात की है। यह सब योजनाबद्ध था, उसकी कहानी, यह तथ्य कि वह इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर बता रही है और मुझे बुरा दिखा रही है, यही वह चीज है जिससे मैं नफरत करती हूं।”
उर्फी जावेद ने Apoorva Mukhija से कहीं थी ये बात
The Traitors कंटेस्टेंट अपूर्वा मखीजा अपने यूट्यूब वीडियो में कहा, “मैं रो रही थी मुझे बहुत ज्यादा बेइज्जती हुई थी यार मेरी यह सबसे भयावह डर था कि कोई मुझे कह रहा है कि तुम सिर्फ इनफ्लुएंसर हो और तुम शो में रहने के लायक भी नहीं हो मुझे चीज उस तरीके से लगी और मैं अपने आप को कम कर महसूस करने लगी।” दरअसल इस दौरान Urfi Javed ने कहा था, “तुम्हें पता है तुम किस से बात कर रही हो मैं तुम्हारे लेवल पर हूं क्या तुम्हारी औकात नहीं है मुझसे बात करने की।” फिलहाल इस कंट्रोवर्सी को आगे क्या मोड मिलती है यह देखना दिलचस्प होने वाला है।