सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'मैं पीरियड में थी…' Ranveer Allahbadia कंट्रोवर्सी के बीच Urfi Javed की...

‘मैं पीरियड में थी…’ Ranveer Allahbadia कंट्रोवर्सी के बीच Urfi Javed की फिसली जुबान! India’s Got Latent को लेकर बताया अजीबोगरीब एक्सपीरियंस

Date:

Related stories

Urfi Javed: समय रैना का शो India’s Got Latent हमेशा ही विवादों में रहा है। जहां बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया द्वारा दिए गए विवादित बयान को लेकर कंट्रोवर्सी कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस सब के बीच उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह Samay Raina के शो इंडियाज गोट लेटेंट को लेकर बात करती हुई दिखी।

इस दौरान अजीबोगरीब एक्सपीरियंस शेयर करती हुई दिखीं है। हालांकि इस वीडियो को देखने के बाद कुछ यूजर्स Urfi Javed की ईमानदारी की तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में लेटेंट को लेकर एक्ट्रेस का बेबाकपन देखा गया।

India’s Got Latent को लेकर बेबाक हुई उर्फी जावेद

दरअसल @newme_asia Youtube से शेयर वीडियो में Urfi Javed से जब यह पूछा जाता है कि आपका एक्सपीरियंस लेटेंट में कैसा रहा था तो इस पर वह कहती है, “ओह समय वह क्रेजी है। वह पागल बंदा है। हालांकि मेरा एक्सपीरियंस लेटेंट में अच्छा नहीं रहा क्योंकि मैं उस समय पीरियड में थी और मुझे पीरियड के दौरान काफी फार्ट होता है। मैं अपने फार्ट को कंट्रोल कर रही थी और पीरियड क्रैम्प मुझे मार रही थी। मैं उस समय काफी नर्वस थी। मुझे नहीं पता क्या था लेकिन वह मेरा एरिया नहीं था।”

उर्फी जावेद की ईमानदारी की हो रही चर्चा

Urfi Javed के इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों को उनकी ईमानदारी काफी पसंद आ रही है और इस तरह की बात सबके सामने रखने को लेकर लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं यूजर्स का कहना है की India’s Got Latent में उर्फी जावेद अनकंफरटेबल थी शायद पीरियड ही वह वजह थी लेकिन ईमानदारी के लोग कायल हो गए हैं।

Urfi Javed से हटकर क्या है इंडियाज गोट लेटेंट Ranveer Allahbadia Controversy

उर्फी जावेद से हटके अगर बात करें इंडियाज गोट लेटेंट की तो समय रैना का शो हमेशा ही विवादों में रहा है। बीते दिन रणवीर इलाहाबादिया का पेरेंट्स के सेक्सुअल लाइफ और आपत्तिजनक भाषा के इस्तेमाल को लेकर लोग लगातार उन्हें ट्रोल कर रहे हैं और उन पर कार्रवाई की जा रही है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories