Urfi Javed: अजीबोगरीब फैशन का जिक्र होते हैं उर्फी जावेद के कई अतरंगी आउटफिट आपकी नजरों के सामने आ गए होंगे। इस बार Urfi Javed हर किसी को हैरान करने में कामयाब रही है क्योंकि लेटेस्ट लुक में वह क्या कमाल और क्रिएटिविटी दिखाना चाहती हैं यह तो सिर्फ उन्हें ही पता होगा लेकिन इस ब्लैक आउटफिट ने Social Media पर फिलहाल हलचल मचा दी है जिसकी वजह से उर्फी जावेद फिलहाल सुर्खियों में है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने जिस तरह से इसे कस्टमाइज किया है वह वाकई उनके यूनीक आइडिया को दिखाने के लिए काफी है। इसे देखकर यूजर्स चटकारे लेने में पीछे नहीं रहे हैं।
ब्लैक ड्रेस को इस तरह स्टाइलिश टच दे रही उर्फी जावेद
Urfi Javed के लेटेस्ट लुक की बात करें तो वह ब्लैक कोर्सेट टॉप को शॉर्ट स्कर्ट के साथ पेयर करती हुई दिखी है जो वाकई काफी अजीब गरीब है। हैरान कर देने वाला फैशन तो कुछ और है जहां ब्लैक आउटफिट के शोल्डर पर दो हाथ निकले हुए नजर आ रहे हैं जो काफी अलग है। इस हाथ और नाखून को देखकर कोई भी खौफ का जाए। उर्फी जावेद ने इस चौका देने वाले लुक को जिस तरह से कैरी करती हुई नजर आई उसे देख यूजर्स को भी झटका लगा। लिपस्टिक और ब्लैक हाई हील से इसे कंप्लीट टच दे रही है।
Urfi Javed के न्यू लुक को देख मजे ले रहे यूजर्स
पैपराजी को पोज देते हुए Urfi Javed New Look में जरा भी अनकंफरटेबल नजर नहीं आती है लेकिन इस लुक को देखकर यूजर्स की आंखें चौंधिया गई। जहां एक यूजर ने कहा हे भगवान यह क्या है तो एक ने कहा सुपर हाइट लुक। एक ने मजे लेते हुए कहा कुल्फी का नया अवतार तो एक ने कहा खुर्पी स्टाइल। वहीं एक यूजर ने दुनिया की सबसे पागल औरत कह दिया है।
उर्फी जावेद अक्सर अपने लुक्स को लेकर सुर्खियों में आ जाती हैं जिसे देख कभी भी यूजर्स मजे लेने में पीछे नहीं रहते हैं।