Urfi Javed: जब नाम उर्फी जावेद की आती है तो सामने उनकी अतरंगी ड्रेस ही होती है जिसकी वजह से वह लोगों के निशाने पर आ जाती है। एक बार फिर उन्होंने कुछ ऐसा ही किया जहां Orange से बनी हुई उनकी ड्रेस चर्चा में है। इस वीडियो के साथ उन्होंने इस बात की भी पुष्टि की है कि ड्रेस उनकी पुरानी है लेकिन फैंस के लिए यह नई है क्योंकि इसकी झलक उन्होंने नहीं दिखाई थी। Social Media पर इस ड्रेस को देखने के बाद एक बार फिर Urfi Javed की लोग खिल्ली उड़ाने में पीछे नहीं हैं लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने खुद को भी ट्रोल किया है।
ऑरेंज स्लाइस की ड्रेस में उर्फी जावेद ने खुद का उड़ाया मजाक
Urfi Javed इस वीडियो में कहती है कि यह है मेरा प्री फिलर DIY। मेरे लिप्स कितने खराब लग रहे हैं मुझे अब पता चला है। मैंने Orange स्लाइस से एक ड्रेस बनाई थी बहुत प्यारी थी करीब एक साल पहले पता नहीं मैंने अपलोड क्यों नहीं किया था। यह रहा उर्फी DIY एरा। इस लुक को शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने लिखा, “नारंगी के साथ क्या तुकबंदी है। यह मेरे फिलर हटाने से पहले की तस्वीर है। वाह मैं कितनी अलग दिख रही हूं। ऑरेंज की बनी हुई ड्रेस में वह अपने लिप्स का खुद ही मजाक उड़ाती नजर आई।
लोगों का एक बार फिर Urfi Javed ने हिलाया दिमाग
यह सच है कि उर्फी जावेद अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट और नई-नई ड्रेस बनाने में माहिर है। कभी तार से तो कभी फलों से वह एक्सपेरिमेंट करती है और फैंस को तगड़ा झटका लगता है। ऐसा ही एक बार फिर से हुआ है जब Urfi Javed की Orange Slice से बनी हुई ड्रेस ने सनसनी मचा दी। यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है और उनकी क्रिएटिविटी की फैंस तारीफ कर रहे हैं जबकि कुछ लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कम से कम फल को तो छोड़ देती।
उर्फी जावेद अपने सोशल मीडिया अपीरियंस को लेकर चर्चा में बनी रहती है।