Urvashi Rautela: ‘डाकू महाराज’ फिल्म को लेकर पिछले कुछ समय से उर्वशी रौतेला लगातार चर्चा में बनी हुई है। उनकी फिल्म का गाना Dabidi Dabidi रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर चर्चा में है और कुछ यूजर्स इसे ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। दरअसल Dabidi Dabidi जब से जारी किया गया है तब से बोल्ड डांस मूव्स को लेकर Urvashi Rautela लगातार हेटर्स के निशाने पर है। ऐसे में इस लिस्ट में केआरके भी शामिल है। उन्होंने एक पोस्ट के साथ क्लिप शेयर कर कैप्शन में उर्वशी रौतेला को लेकर कुछ ऐसा कहा जिस पर अब उर्वशी जवाब देती दिखी।
Urvashi Rautela को लेकर KRK ने कहीं थी ये बात
‘दबीडी दबीडी’ सॉन्ग के एक क्लिप को शेयर करते हुए केआरके ने उर्वशी रौतेला को लेकर लिखा, “तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के लोगों को ऐसे अश्लील गाने शूट करने में शर्म नहीं आती इससे बेहतर होगा कि इसकी बजाय पोर्न फिल्में बनाना शुरू करें। ऐसे गाने को करने के लिए उर्वशी को भी शर्म आनी चाहिए।” इस दौरान KRK एक क्लिप शेयर करते देखे जिसमें Urvashi Rautela अपने को स्टार के साथ धमाकेदार बोल्ड डांस करती नजर आ रही है.
KRK को लेकर Urvashi Rautela को लगाई लताड़
वहीं केआरके के इस पोस्ट को देखने के बाद उर्वशी रौतेला का खून खौल उठा और उन्होंने अपनी भड़ास निकालने में कोई कमी नहीं रहने दी है। उर्वशी रौतेला ने इसका जवाब देते हुए x पर लिखा, “यह विडंबना है कि जिन लोगों ने कुछ भी हासिल नहीं किया है फिर उन लोगों की आलोचना करने के हकदार महसूस करते हैं जो अथक परिश्रम करते हैं।वास्तविक शक्ति दूसरे को गिराने में नहीं है बल्कि उन्हें ऊपर उठाने और महानता की प्रेरणा देने में है।
गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला और Nandamuri Balakrishna की फिल्म ‘डाकू महाराज’ पिछले लंबे समय से लगातार चर्चा में बनी हुई है। ऐसे में फिल्म को लेकर क्रेज बरकरार है जो 12 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।