Vaani Kapoor: Fawad Khan 9 साल के बाद वाणी कपूर के साथ अबीर गुलाल से बॉलीवुड में कमबैक करने के लिए तैयार थे। पहलगाम टेरर अटैक ने चुनिंदा फैंस के अरमानों पर पानी फेर दिया। दरअसल सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है कि Abir Gulaal भारत में रिलीज नहीं होने वाली है। विवादों के बीच अबीर गुलाल फिल्म का गाना भी यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार रहने वाला है। इस सबके बीच Vaani Kapoor ट्रेंड में आ गई है और लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि पैसे के लिए ये कुछ भी कर लेते हैं।
वाणी कपूर और Fawad Khan की अबीर गुलाल को लेकर क्यों लिया गया ये फैसला
सूचना प्रसारण मंत्रालय सोर्स की माने तो भारत में अबीर गुलाल रिलीज नहीं होने वाली है। Vaani Kapoor और फवाद खान की फिल्म को लेकर पहले ही मेकर्स रिलीज तारीख को टालने की प्लानिंग कर चुके थे। पहलगाम टेरर अटैक से निश्चित तौर पर मेकर्स खौफ में आ गए थे लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है वह निश्चित तौर पर शॉकिंग है। कहा जा रहा है कि देश में शांति और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है क्योंकि लोगों के बीच Abir Gulaal को लेकर एक अलग ही विरोध नजर आ रही है।
Vaani Kapoor को लेकर अबीर गुलाल हेटर्स का नहीं कम हो रहा गुस्सा
वाणी कपूर को सोशल मीडिया पर लोग खूब फटकार लगा रहे हैं और ऐसे में उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर वाणी को लेकर एक यूजर ने लिखा, “मेकर्स और सितारे Vaani Kapoor को फवाद खान पाकिस्तानी एक्टर के साथ Abir Gulaal में काम करने के लिए शर्म करनी चाहिए। पैसे के लिए ये बॉलीवुड के लोग देश के दुश्मनों के साथ भी काम करेंगे।” एक ने लिखा बहुत बढ़िया सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में प्रदर्शन और काम करने पर स्थाई रूप से लगा दिया गया। एक यूजर ने कहा, “पाकिस्तानी Fawad Khan के साथ काम करने वाली वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म रेड 2 को बैन करो।”
Abir Gulaal फिल्म का गाना भी यूट्यूब से डिलीट
पाकिस्तान के स्टार फवाद खान को बायकॉट ट्रेंड के बीच अबीर गुलाल फिल्म का गाना ‘खुदाया इश्क’ भी यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है। यह निश्चित ही फिल्म को इन्तजार कर रहे फैंस के लिए झटके से कम नहीं है। हालांकि हेटर्स स्टार्स को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। अब ऐसे में इस बात पर नजर रहेंगी कि अबीर गुलाल एक्ट्रेस वाणी कपूर को क्या लोगों से एक बार फिर प्यार मिल पाता है क्योंकि कंट्रोवर्सी लगातार बढ़ती जा रही है।