Home मनोरंजन Vicky Kaushal: क्या देशभक्ति की आड़ में फिल्मों को हिट करना है...

Vicky Kaushal: क्या देशभक्ति की आड़ में फिल्मों को हिट करना है बॉलीवुड का नया पैतरा, धुरंधर की सक्सेस के बीच ये क्या बोले छावा एक्टर

Vicky Kaushal: क्या बॉलीवुड फिल्मों को हिट करने के लिए देशभक्ति एक ट्रिक बना है। इस बारे में छावा एक्टर विक्की कौशल ने कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर डिटेल्स में और धुरंधर की सक्सेस के बीच उनका बयान सुर्खियों में है।

Vicky Kaushal
Photo Credit- Google Vicky Kaushal

Vicky Kaushal: 2025 की दो सबसे बड़ी फिल्म धुरंधर और छावा बन चुकी है लेकिन दोनों में एक समानता यह है कि दोनों ही देशभक्ति की बैकग्राउंड से आती है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल किया होता है कि क्या बॉलीवुड इंडस्ट्री में देशभक्ति एक ऐसा फार्मूला बन गया है जो बॉक्स ऑफिस पर धाकड़ कमाई करने में कारगर साबित होती है। हालांकि इस सबके बीच छावा फिल्म से कमाई में एक रिकॉर्ड बनाने वाले विक्की कौशल ने चुप्पी तोड़ी और कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। एनडीटीवी के साथ बातचीत में विक्की कौशल ने छावा और धुरंधर जैसी फिल्मों की सक्सेस की वजह बताई है।

Vicky Kaushal ने छावा और धुरंधर की सक्सेस को लेकर क्या कहा

दरअसल विक्की कौशल से जब यह पूछा जाता है कि क्या देशभक्ति एक ऐसा नया फार्मूला बन गया है जो बॉक्स ऑफिस पर सुरक्षित रिटर्न की वापसी का गारंटी देता है। इस पर विक्की कौशल ने कहा, “मुझे लगता है कि देशभक्ति एक फॉर्मूला नहीं हो सकती और यह कहना कि यह एक फॉर्मूला है देश के लिए भावना का अपमान है। देशभक्ति हमारी सच्चाई है जिसे हम अपनी फिल्मों, साहित्य और खेल के जरिए दिखाते रहेंगे। हालांकि इसे एक फॉर्मूला का नाम देना वह भी अपने फायदे के लिए यह सरासर नाइंसाफी है।”

देशभक्ति को लेकर क्या बोले विक्की कौशल

देशभक्ति को फिल्मों के जरिए दिखाने के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा यह एक तरीका है जिससे हम लोगों के दरवाजे पर अपना पैर रख सकते हैं। यह बता सकते हैं हमें अपने देश की विविधता और सच्चाई पर गर्व है। हम वैश्विक मानचित्र पर भारत को प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस छोटे से पल में भी हम गर्वित महसूस कर सकते हैं तो इसे फॉर्मूला का नाम देना अपमानजनक हो सकता है।

छावा और धुरंधर की सफलता भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए माइलस्टोन

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2025 को छावा रिलीज हुई और कमाई में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम किया जो भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक माइलस्टोन बन गई। विकली कौशल ने लक्ष्मण उत्तेकर की इस फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया था और अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में कमाल कर गए। वहीं धुरंधर 5 दिसंबर को रिलीज हुई है और फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है जो आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करने पर आधारित है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी है जिसमें रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना नजर आ रहे हैं।

Exit mobile version