Vicky Kaushal: 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन अपनी फिल्म Chhaava से विक्की कौशल लोगों को किस कदर इंप्रेस करेंगे। यह देखना वाकई दिलचस्प है लेकिन फिल्म को प्रमोट करने में एक्टर वाकई कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस सब के बीच वह प्रयागराज यानी महाकुंभ 2025 में पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल Vicky Kaushal के फैंस को तोहफा मिला जब प्रयागराज से उनका वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में उनका यह धार्मिक अंदाज देखने के बाद निश्चित तौर पर आप क्रेजी हो जाएंगे। छावा रिलीज होने से पहले वह बीते दिन सीढ़ी में भी माथा टेकने पहुंचे थे।
Chhaava एक्टर विक्की कौशल ने Maha Kumbh 2025 को लेकर जाहिर की अपनी आस्था
Vicky Kaushal महाकुंभ 2025 में ब्लैक आउटफिट में दिखे और उनके आसपास भीड़ और सिक्योरिटी मौजूद थी। वहीं इस दौरान छावा एक्टर यह कहते हुए नजर आए कि “बहुत अच्छा लग रहा है। बहुत समय से इंतजार कर रहे थे कि कब आने का मौका मिलेगा। अब आए हैं तो बहुत-बहुत बहुत अच्छा लग रहा है और बहुत भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं कि हम Maha Kumbh का हिस्सा बने।” इस दौरान विक्की कौशल यानी Chhaava एक्टर हर किसी से हाथ जोड़कर मुलाकात करते हैं।
छावा को लेकर Vicky Kaushal लगातार बने हुए हैं चर्चा में
छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में Chhaava फिल्म में नजर आने वाले विक्की कौशल फिलहाल काफी चर्चा में। इस फिल्म को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। रश्मिका मंदाना के साथ उनकी जोड़ी और इस ऐतिहासिक फिल्म को देखने के लिए फैंस इंतजार में है। जहां छावा को प्रमोट करने और फिल्म की सफलता के लिए मेहनत जारी है। बीते दिन साई बाबा के दर्शन करने के लिए सीढ़ी पहुंचे Vicky Kaushal अब प्रयागराज में महाकुंभ में डुबकी लगाने पहुंच चुके हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल अलग-अलग झलकियां खूब चर्चा में है।
बात करें विक्की कौशल की Chhaava की तो इसमें रश्मिका मंदाना के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। छावा के डायरेक्टर लक्ष्मण उत्तेकर हैं।