Home मनोरंजन Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1: क्या Daaku Maharaaj और Game Changer...

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1: क्या Daaku Maharaaj और Game Changer की निकाली Ajith Kumar ने हेकड़ी! यहां देखें किसका रहा दबदबा

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1: विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 से हटके आइए जानते हैं आखिर डाकू महाराज और गेम चेंजर किस तरह अजीत कुमार दे रहे हैं टक्कर। आइए जानते हैं तीनों फिल्मों का हाल।

0
Photo Credit- Google Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1

Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1: अजित कुमार और तृषा कृष्णन की फिल्म विदामुयार्ची 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और फिलहाल इस पर लोगों की नजरें है। Ajith Kumar की जबरदस्त फैन फॉलोइंग को देखते हुए इस फिल्म से लोगों को काफी उम्मीदें थी। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई रही। क्या Vidaamuyarchi उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल नंदमुरी बालकृष्ण की डाकू महाराज के साथ गेम चेंजर को मात देने में कामयाब हुई। आखिर कौन पड़ा किस पर भारी और किसने किसकी हेकड़ी निकाल दी है। आइए जानते हैं विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 कितना रहा।

Daaku Maharaaj और Game Changer को टक्कर देने पहुंचे Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1 से Ajith Kumar

गेम चेंजर और डाकू महाराज से परे Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक अजित कुमार तृषा कृष्णन की विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 पर 22 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। हालांकि यह सिर्फ शुरुआती आंकड़े हैं। गुरुवार को फिल्म ने 22 करोड़ छापे हैं जहां तमिल में 21.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई है तो तेलुगु में 0.5 करोड़ रुपए। यह निश्चित तौर पर पहले दिन की कमाई के मामले में ज्यादा है। हालांकि अभी यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि आखिर वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को फिल्म क्या कमाल दिखाती है।

Daaku Maharaaj के सामने क्या Ajith Kumar की Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1 से दिखा पाए Ajith Kumar बादशाहत

अजित कुमार की विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 से परे नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज ने पहले दिन यानी रविवार को 25.35 करोड़ रुपए छापे थे जिसमें सिर्फ तेलुगु में फिल्म की कमाई हुई थी। अब ऐसे में अगर Vidaamuyarchi की तुलना करें तो 3 करोड़ रुपए कम रहे हैं लेकिन अब यह देखना है कि आगे कौन फिल्म किस पर दबदबा कायम रखने में कामयाब होती है। किसे मिलता है लोगों से ज्यादा प्यार इस पर नज़रें बनी रहेगी।

Daaku Maharaaj से हटके जानिए Vidaamuyarchi Box Office Collection Day 1 के सामने Game Changer का हाल

अजित कुमार की विदामुयार्ची बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 और उर्वशी रौतेला की डाकू महाराज से परे बात करें रामचरण और कियारा की गेम चेंजर की तो पहले दिन पर इसकी कमाई 51 करोड़ रुपए हुए थे। तेलुगु में फिल्म ने 40.25 करोड रुपए छापे थे तो तमिल भाषा में फिल्म की कमाई 2.11 करोड़ रुपए रहे थे। हिंदी में 7.5 करोड़ तो कन्नड़ में 0.1 करोड़, मलयालम में फिल्म की कमाई इस 0.03 करोड रुपए रही थी।

अगर गेम चेंजर और डाक महाराज से Vidaamuyarchi की तुलना करें तो रफ्तार भले ही धीमी रही हो लेकिन आगे अजीत कुमार साउथ फिल्मों के गेम चेंजर बन सकते हैं।

Exit mobile version