सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनWar 2: एडवांस बुकिंग के साथ Jr NTR और Hrithik Roshan ने...

War 2: एडवांस बुकिंग के साथ Jr NTR और Hrithik Roshan ने 30 सेकेंड में मचाई तबाही, कौन फर्स्ट की जंग का क्या होगा अंजाम

Date:

Related stories

War 2: साल का सबसे बड़ा क्लैश होने के लिए तैयार है क्योंकि 14 अगस्त को जहां एक तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज हो रही है तो दूसरी तरफ रजनीकांत की कुली दस्तक देने वाली है। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया क्योंकि रिलीज से 4 दिन पहले एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है जिसकी घोषणा खुद Hrithik Roshan ने एक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया पर करते दिखे। इसके अलावा War 2 प्री रिलीज प्रोमो भी सोशल मीडिया पर चर्चा में है जिसमें ऋतिक रोशन और Jr NTR की झलक देख साफ है कि तबाही मचनी तय है।

वॉर 2 प्रोमो में जूनियर एनटीआर ने दी Hrithik Roshan को चुनौती

जहां तक बात करें War 2 प्री रिलीज़ प्रोमो वीडियो की तो सिर्फ 33 सेकंड में इसने हंगामा मचा दिया। जहां Jr NTR यह कहते हुए नजर आते हैं एक आखरी बार नो रूल्स नो Row सिर्फ तू और मैं। अब जो जिंदा रहा वही फर्स्ट और सेकंड का चैप्टर यही क्लोज। यह सुनते ही फोन पर मौजूद ऋतिक रोशन कहते हैं चल और उसके बाद दोनों के बीच धमाकेदार फाइट सीन देखने को मिलता है जो आपको रोमांच को दोगुना कर देने के लिए काफी है।

War 2 एडवांस बुकिंग ने फैंस की बढ़ा दी दीवानगी

Hrithik Roshan ने इस बात की जानकारी दी है कि वॉर 2 एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप चाहे तो टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। देर होने पहले टिकट बुक कर आप इस रोमांच का लुत्फ उठा सकते हैं। एडवांस बुकिंग की शुरुआत ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और लोग इसे देखने के बाद ब्लॉकबस्टर लोडिंग बता रहे हैं। जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगने वाली है क्योंकि टीजर ने हलचल मचा दी।

सेंसर बोर्ड ने क्यों उठा दिए वॉर 2 पर सवाल

रजनीकांत की कुली के साथ क्लैश के बीच निश्चित तौर पर इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर रहने वाली है। वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई ने कियारा आडवाणी के 9 सेकंड के सीन पर कैची चलाई है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि War 2 आवन जावन सॉन्ग से 9 सेकंड के बिकिनी सीन को हटाया गया है। अब ऐसे में इंतजार है 14 अगस्त का जब हंगामा देखने को मिलेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories