War 2 Teaser: वॉर 2 जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें बॉलीवुड और साउथ का संगम होने वाला है वह भी सुपरस्टार के साथ। इस सब के बीच Jr NTR के जन्मदिन के मौके पर War 2 Teaser जारी किया गया जो निश्चित तौर पर धमाकेदार है और फैंस का दिल जीतने के लिए काफी है। वॉर 2 टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का जबरदस्त क्लेश और उन्हें एक साथ देखना फैंस के दिल की बेकरारी बढ़ा देने के लिए काफी है। यही वजह है कि Hrithik Roshan की एक्स वाइफ सुजैन खान सहित उनके फैंस एक्साइटेड दिखे।
ऋतिक रोशन और Jr NTR की तकरार से War 2 Teaser बना बाप लेवल
वॉर 2 टीजर में जूनियर एनटीआर की आवाज आती है जो यह कहते हुए देखते हैं कि “मेरी नजर कब से तुझ पर है कबीर इंडिया का बेस्ट सोल्जर, रॉ का बेस्ट एजेंट तो था अब नहीं। तुम मुझे नहीं जानता पर अब जान जाएगा। गेट रेडी फॉर वॉर।” इसके बाद Hrithik Roshan की झलक दिखाई देती है। 1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर में रितिक रोशन भले ही कुछ नहीं बोलते हैं लेकिन उनका अंदाज इसे खास बनाने के लिए काफी है। इसके साथ ही War 2 Teaser में कियारा आडवाणी भी नजर आती है जो ऋतिक रोशन के साथ रोमांस फरमाती दिखती है।
वॉर 2 टीजर देख Hrithik Roshan की एक्स वाइफ Sussanne Khan और जूनियर एनटीआर फैंस का बुरा हाल

War 2 Teaser को देखकर ऋतिक रोशन की एक्स वाई सुजैन खान ने लिखा, “आउट ऑफ़ द वर्ल्ड तुम और Jr NTR साथ में फायर।” तो एक यूजर ने लिखा, “डेमी गॉड vs ग्रीक गॉड फायर।” एक फैन ने वॉर 2 टीजर को बाप लेवल बताया। बाकी फैंस भी इसे लेकर बेकरारी जाहिर करने में पीछे नहीं रहे। एक से बढ़कर एक कमेंट और फैंस की प्रतिक्रिया आपको इस वॉर 2 टीजर को देखकर एक्साइटमेंट बढ़ा देने के लिए काफी है। दोनों सुपरस्टार्स यानी जूनियर एनटीआर और Hrithik Roshan कमाल कर रहे हैं। कियारा आडवाणी की झलक भी इसे स्पेशल बनाने में कोई कमी नहीं रहने दी है।
War 2 Teaser के अलावा अगर इसकी रिलीज की बात करें तो यह हिंदी, तमिल, तेलुगु में 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वहीं अयान मुखर्जी के निर्देशन और आदित्य चोपड़ा के प्रोडक्शन में बनने वाली यह फिल्म निश्चित तौर पर 2025 की सबसे खास फिल्मों में से एक होने वाली है।