War 2 Trailer: कियारा आडवाणी, जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की अयान मुखर्जी निर्देशित आईआरएफ की यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 को लेकर पिछले लंबे समय तक लगातार क्रेज बरकरार है। ऐसे में War 2 Trailer जारी कर दिया गया है। इसे शेयर करते हुए कैपश्न में YRF ने लिखा, “तूफान के लिए तैयार हो जाइए, युद्ध अभी शुरू, War 2 का ट्रेलर आ गया है। वॉर 2 हिंदी, तेलुगू और तमिल में 14 अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। 2 मिनट 36 सेकंड के इस ट्रेलर को देखने के बाद निश्चित तौर पर फैंस क्रेजी हो जाएंगे। इस दौरान Hrithik Roshan के साथ-साथ Jr NTR भी बदले हुए अंदाज में नजर आने वाले हैं।
ऋतिक रोशन और Jr NTR का वॉर 2 डायलॉग सुन हो जाएंगे क्रेजी
War 2 Trailer की बात करें तो इसमें Hrithik Roshan से शुरुआत होती है जो कहते हैं कि “मैं शपथ लेता हूं कि कि मैं अपना नाम अपनी पहचान अपना घर परिवार सब कुछ त्याग कर एक साया बन जाऊंगा एक गुमनाम, बेनाम अंजान साया।” वहीं ट्रेलर में जूनियर एनटीआर आगे कहते हैं कि “मैं शपथ लेता हूं कि मैं वह सब करूंगा जो कोई नहीं कर सकता जो जंग कोई नहीं लड़ सकता वह मैं लडूंगा।” वहीं वॉर 2 ट्रेलर में ऋतिक रोशन कहते हैं, “हर दोस्त हर साथी हर उससे मुंह मोड़ लूंगा जिसे कभी प्यार किया और पलटकर कभी पीछे नहीं देखूंगा। Jr NTR कहते हैं कि अच्छाई, बुराई, सही, गलत, पाप, पुण्य की हर लकीर को मिटा दूंगा।
टाइगर श्रॉफ के लिए Hrithik Roshan ने War 2 Trailer में लेते दिखे प्रण
इस वॉर 2 ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ की फोटो दीवार पर टंगी हुई नजर आती है जिसे देखकर ऋतिक रोशन कहते हैं कि मैं वह बलिदान दूंगा जिसका कोई सबूत नहीं होगा जिसकी कीमत मैं अपनी जान से और अपनी आत्मा से चुकाऊंगा। वहीं उसके बाद Kiara Advani दिखाई देती है जो बंदूक तानकर नजर आती है और उनकी लड़ाई Hrithik Roshan से होती है। दूसरी तरफ जूनियर एनटीआर कहते हैं मैं कोई इंसान नहीं बल्कि एक हथियार हूं जंग का हथियार या तो मारूंगा या फिर मरूंगा।
वॉर 2 ट्रेलर देख क्या बोल रहे फैंस

War 2 Trailer के वीडियो में एक से बढ़कर जबरदस्त फाइट सीन दिखाए गए हैं जहां ऋतिक रोशन और Jr NTR हो या फिर ऋतिक और कियारा आडवाणी के बीच फाइट सीन जबरदस्त है। इसे देखने के बाद लोग तारीफ कर रहे हैं और भयानक कह रहे हैं। डायलॉग डिलीवरी जबरदस्त है जो फैंस के रोंगटे खड़े कर दे रहे हैं। अब लोगों को 14 अगस्त का इंतजार रहने वाला है जब यह फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होगी।