Anurag Kashyap: ‘गैंग्स ऑफ वॉसेपुर’, ‘ब्लैक फ़्राइडे’ और ‘सेक्रेड गेम्स’ जैसी तमाम बड़ी फिल्में देने वाले अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड का त्याग कर दिया है। खबरों की मानें तो वह माया नगरी मुम्बई को छोड़कर साउथ के Bengaluru शहर में शिफ्ट हो गए हैं। आपको बता दें, अनुराग कश्यप बॉलीवुड के एक बड़े Film Maker हैं। जिन्होंनें एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। लेकिन इस जगह को छोड़ते हुए उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि, ‘बॉलीवुड 800 करोड़ रुपये वाली फिल्म के पीछे भाग रहा है’ यहां पर क्रिएटिविटी खत्म हो चुकी है। इस बयान के साथ उनका अचानक से Hindi Cinema को छोड़ने का फैसला किसी को हजम नहीं हो रहा है। इस बीच सवाल उठ रहे हैं कि, कहीं प्रोड्यूसर, राइटर और डायरेक्टर इन बिग बजट की फिल्मों से घबरा तो नहीं गए हैं?
Anurag Kashyap ने कहीं इसलिए तो नहीं छोड़ा Bollywood?
फिलहाल अनुराग कश्यप के मुम्बई छोड़ने का सही कारण तो सामने नहीं आ सका है। लेकिन उनका एक अंग्रेजी अखबर को दिया इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि, बॉलीवुड काफी जहरीला यानी की टॉक्सिक हो चुका है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि, वह फिल्मों की दुनिया में काम करने वाले लोगों से दूर रहना चाहते हैं और Bollywood पर आरोप लगाया था कि, क्रिएटिविटी को छोड़कर लोग 500 से 800 करोड़ के बिग बजट वाली फिल्मों को बनाने की रेस में दौड़ रहे हैं। आपको बता दें, Anurag Kashyap ने हिन्दी सिनेमा के सितारों पर ये आरोप लगाया था कि, एक्टर चाहते हैं कि, उन्हें स्टार ट्रीटमेंच चाहिए। लेकिन ऐसा होता नहीं है।
South Film DACOIT में बहुत जल्द दिखेंगे अनुराग कश्यप
फिलहाल फिल्म मेकर मुम्बई छोड़ने के बाद कहां गए है? इसकी कोई भी आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर खबरें चल रही हैं कि, वह बेंगलुरु शिफ्ट हुए हैं।
Watch Post
वह अब साउथ इंडिया जाकर यहां की फिल्मों पर फोकस करना चाहते हैं। इतना ही नहीं इस बीच उनके हॉलीवुड को दिए एक इंटरव्यू की भी चर्चा हो रही है। जिसमें उन्होंने कहा था कि, मुझे साउथ फिल्म मेकर्स को देख काफी जलन होती है..क्योंकि मैं उनके जैसी क्रिएटिविटी नही दिखा पा रहा हूं। यहां पर लोगों को सिर्फ पैसा कमाना है। एक्सपेरिमेंट कोई नहीं करना चाहता है। इन तमाम खबरों के बीच अनुराग कश्यप की साउथ फिल्म DACOIT आ रही हैं। इसमें वह एक पुलिसकर्मी की भीमिका में हैं। इसका फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।