Pushpa 2 : एक बार फिर से पुष्पा बनकर ऑडिन्स के दिल और दिमाग पर छाने के लिए साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) पूरी तरह से तैयार है। रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और अल्लू की ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म के आने में कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में फिल्म की कास्ट लगातार प्रमोशन में जुटी हुई है। पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रमोशन इवेंट में लगातार रश्मिका और अल्लू स्पॉट हो रहे हैं। इसी कड़ी में अल्लू अर्जुन कोच्चि में फिल्म को प्रमोशन करने पहुंचे, जहां पर उन्हें फैंस का खूब प्यार मिला है। अपने प्रति फैंस का ये क्रेज देख साउथ एक्टर ने एक फैंस रिएक्शन की वीडियो को शेयर करके धन्यवाद किया है। फैंस के भव्य स्वागत से एक्टर काफी गदगद हो गए।
Pushpa 2 की रिलीज से पहले Kochi
में भव्य स्वागत देख क्या बोले Allu Arjun ?
Allu Arjun ने एक्स पर कोच्चि फैंस का एक वीडियो शेयर किया और धन्यवाद का कैप्शन लिखा है। इस वीडियो में फैंस के द्वारा किए गए शानदार वेलकम उनके रिएक्शन और भीड़ के बेकाबू होने की झलकियों को देखा जा सकता है। अल्लू अपने चाहने वालों के इस शानदार वेलकम से काफी खुश हुए हैं। अभी तक अल्लू अर्जुन जिन जगहों पर भी प्रमोशन करने गए उनमें ये सबसे बेस्ट माना जा सकता है। साउथ एक्टर ने एक्स पर इस वीडियो को 29 नवंबर यानी की आज ही कुछ देर पहले अपलोड किया है। इस वीडियो पर 58 हजार से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और कई सारे लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, 5 दिसबंर को तूफान आने वाला है। वहीं, दूसरा यूजर लिखता है कि, मूवी भी अच्छी होनी चाहिए हम भी थैक्यू भी बोलेंगे। आपको बता दें, Pushpa 2: The rule के इस खास प्रमोशन के बाद एक्टर आज मुम्बई में तो वहीं, कल बेंगलुरु पहुंचेंगे हैं।
क्या नई फिल्म तोड़ पाएगी Pushpa: The Rise का रिकॉर्ड?
Pushpa 2: The Rule फिल्म साल 2021 की सुपरहिट फिल्म Pushpa: The Rise का सेकंड पार्ट है। इस फिल्म में (Fahadh Faasil) सहित ( Divi Vadthya)जैसे सितारे शामिल हैं। वहीं, हिरोइन के रोल में रश्मिका मंदाना हैं। ये फिल्म लगभग 500 करोड़ की लागत से बनी है। इस फिल्म का डारेक्शन सुकुमार ने किया है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगू, बंगाली और मलयालम सहित 5 भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही है। विदेश में अभी तक फिल्म 1.4 मिलियन की कमाई कर चुकी है। ऐसे में इस फिल्म से उम्मीद बढ़ गई है। लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा है कि, क्या ये फिल्म अपने पहले पार्टका रिकॉर्ड तोड़ पाएगी। साल 2021 में इस फिल्म ने 398 करोड़ की कमाई की थी और सबसे सुपर मूवी थी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।