Home मनोरंजन Ananya Pandey के किस बदलाव के कायल हुए Anurag Kashyap? 54 साल...

Ananya Pandey के किस बदलाव के कायल हुए Anurag Kashyap? 54 साल के Bobby Deol की फिटनेस पर दिया बड़ा बयान

Anurag Kashyap: फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने बॉलीवुड एक्ट्रेस Ananya Pandey और Bobby Deol की जमकर तारीफ की है। उनका एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है। जिसमें वो अनन्या से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं।

Anurag Kashyap
Anurag Kashyap: Picture Credit: Google

Anurag Kashyap: बॉलीवुड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप अपनी फिल्मों के साथ-साथ बयानों के लिए जाने जाते हैं। वो हर मुद्दे पर बेबाक होकर अपनी राय रखते है। एक बार फिर से वो गूगल पर ट्रेंड करने लगे हैं। इसकी वजह है उनका बॉलीवुड एक्ट्रेस Ananya Pandey पर दिया गया एक ऐसा बयान जिसे जानने के बाद यूजर्स को यकीन नहीं हो रहा है। इसके साथ ही उन्होंने Bobby Deol के लिए भी खुलकर राय रखी है।

Anurag Kashyap क्यों हुए Ananya Pandey के फैंन?

दरअसल, उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में अनन्या पांडे की जमकर तारीफ की है। इसमें वो बता रहे हैं कि, पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस में काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वो रिस्क ले रही हैं और अपने ऊपर काम कर रही हैं। उन्होंने Siddhant Chaturvedi के उस तंज का भी जिक्र किया है, जिसमें उन्होंने अनन्या पांडे से कहा था कि, “हमारे स्ट्रगल तब शुरू होते हैं जब तुम्हारे खत्म होते है।” अनुराग ने कहा कि लगता है कि, एक्ट्रेस ने सिदांत के बयान को कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया है। अब वो प्रयोग कर रही है। वह दूसरों की तरह सुरक्षित नहीं खेल रही है। वह परिपक्व हो रही है और खुद को समझ रही है,” उन्होंने ‘सीटीआरएल’ और ‘खो गए हम कहाँ में’ एक्ट्रेस की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है। इसके साथ ही कहा कि, ‘मुझे लगता है कि वो समझ चुकी हैं कि अब उन्हें क्या करना है?

अनुराग कश्यप ने की Bobby Deol की तारीफ

अनुराग कश्यप ने 54 साल के फिट बॉबी देओल की तारफ करते हुए हा कि, Animal Film में एक्टर की एक्टिंग और फिटनेस बहुत अच्छी थी। वो इस उम्र में अपने ऊपर नए एक्टर की तरह काम कर रहे हैं। बॉबी देओल नया सीख रहे हैं। फिल्म मेकर ने बॉबी में आए बड़े बदलाओं की जमकर तारीफ की है।

Anurag Kashyap Upcoming Movies

अनुराग कश्यप की अपकमिंग प्रोजेक्ट पर नजर डालें तो ‘निशांची’ और Dacoit बड़े नाम हैं। गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी सुपरहिट फिल्म से बॉलीवुड हिलाने वाले अनुराग कश्यप आने वाले समय में कई बेहतरीन प्रोजक्ट फैंस को दे सकते हैं।

Exit mobile version