सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनDhanashree Verma से अलग होने के बाद क्रिकेटर Yuzvendra Chahal क्यों करना...

Dhanashree Verma से अलग होने के बाद क्रिकेटर Yuzvendra Chahal क्यों करना चाहते थे सुसाइड ? अफेयर का बताया असली सच

Date:

Related stories

Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल पिछले कुछ दिनों से अपने नए अफेयर की अफवाहों को लकेर चर्चा में हैं। Dhanashree Verma से तलाक के बाद उनका नाम RJ Mahvash के साथ जुड़ रहा है। कुछ लोगों को लगता है कि, धनाश्री वर्मा को क्रिकेटर ने इस नई लड़की के लिए छोड़ा है। इन तमाम सारे आरोपों पर अब खुद युजवेंद्र चहल ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि, उन्होंने अपनी पत्नी को धोखा नहीं दिया है । क्रिकेटर ने कहा कि, एक समय को ऐसा भी आया जब वो सुसाइड करना चाहते थे। वहीं, उन्होंने आरजे महवश के साथ डेट की अफवाहों का भी खंडन किया है।

Yuzvendra Chahal ने एक्स पत्नी Dhanashree Verma पर पहली बार तोड़ी चुप्पी

आपको बता दें, उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी से जुड़े तमाम सारे पर्दों को उठाया और बताया कि, पत्नी Dhanashree Verma से अलग होने के दौरान उनकी क्या हालत थी?पॉडकास्ट में उन्होंने बताया कि, जब पत्नी से अलग होने वाली स्थ्ति चल रही थी तो उनके मन में सुसाइड के ख्याल आते थे। वो सिर्फ दो ही घंटे सो पाते थे। 40-45 दिनों तक उनकी जिंदगी में यही सबकुछ चलता रहा। इसके साथ ही क्रिकेटर ने बताया कि, उन्होंने कभी भी किसी को धोखा नहीं दिया है। वो औरतों का सम्मान करना जानते हैं, क्योंकि उनकी दो बहनें हैं।

Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash और अपने रिश्ते पर खोली पोली

Yuzvendra Chahal ने RJ Mahvash और अपने रिश्ते की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है। “तलाक के बाद जब पहली बार, मुझे किसी के साथ देखा गया, तो लोगों ने तुरंत हमें जोड़ना शुरू कर दिया। यहां तक कि उन्होंने भी इस पर सफाई दी, लेकिन उनके लिए यह बहुत मुश्किल था। उन्हें घर तोड़ने वाली कहा गया… लोगों ने बहुत भद्दी बातें कहीं। मुझे बहुत बुरा लगा।” उन्होंने कहा कि, आरजे महवश के साथ जबरदस्ती उनका नाम जोड़ा गया है। इसके साथ ही जब उनसे दोबारा प्यार के लिए पूछा गया तो वो बोले ‘इसमें मुझे समय लगेगा। मुझे खुद को संभालने की जरूरत है। मुझे दोबारा प्यार में पड़ने से डर नहीं लगता है, लेकिन मैं उस इंसान को खोने से डरता हूं, जिनसे पूरे दिल से जुड़ जाता हूं। इस वजह से मुझे अभी थोड़ा और समय चाहिए।’

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories