सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजन'थप्पड़ क्यों नहीं..' Pawan Singh की अश्लील हरकत की Anjali Raghav ने...

‘थप्पड़ क्यों नहीं..’ Pawan Singh की अश्लील हरकत की Anjali Raghav ने खोली सच्चाई, सुनकर हरियाणवीं एक्ट्रेस पर भड़के यूजर्स

Date:

Related stories

Pawan Sing : भोजपुरी एक्टर पवन सिंह और हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव का विवाद काफी बढ़ गया है।दरअसल, लखनऊ की एक इवेंट के दौरान एक्टर और सिंगर Pawan Singh ने हरियाणवीं एक्ट्रेस Anjali Raghav की कमर को छुआ था। इस दौरान एक्ट्रेस हंस रही थी, तो वहीं Power Star बार -बार कमर पर कुछ लगा है.. लगा है कहकर टच कर रहे थे। इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो भोजपुरी सुपर स्टार को लोग काफी ट्रोल करने लगे लेकिन, अब इस मामले में अंजलि राघव ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि, उस दिन पवन सिंह को उन्होंने थप्पड़ क्यों नहीं मारा था?

Pawan Singh के छूने पर Anjali Raghav ने तोड़ी चुप्पी

अंजलि राघव ने पवन सिंह वाले विवाद पर बड़ा बयान दिया है। जिसमें वो बता रही हैं कि, Pawan Singh के साथ न्होंने ‘सईयाँ सेवा करे’ Bhojpuri Song किया था। गाना करते हुए उन्होंने पहले ही अपनी शर्तें बता दी थीं।

Watch Video

भोजपुरी शूटिंग अच्छे से हुई। इसी को लेकर जब मुझे इवेंट का इनवाइट मिला तो मैं चली गई। इस दौरान में फैंस से बात कर रही थी तभी पवन सिंह मेरी कमर को टच करने लगे और बोलने लगे कुछ लगा है। क्योंकि मेरी साड़ी का टैग भी लगा रह गया था। इसलिए मुझे लगा ब्लाउज में भी लगा होगा.. मैं मामले को शांत करना चाहती थी। लेकिन जब घर पहुंची तो ये विवाद और भी ज्यादा बढ़ गया। उन्होंने ये भी कहा किसी भी लड़की को ऐसे छूना गलत है और इस तरह से टच करना तो और भी ज्यादा गलत है। यही चीज अगर हरियाणा में हुई होती तो मेरे फैंस ही सबक सीखा देते।

हरियाणवीं एक्ट्रेस अंजलि राघव पर यूजर्स ने उठाए सवाल

Bhojpuri Actor Pawan Singh पर जब Anjali Raghav ने आपत्ति जताई तो सोशल मीडिया यूजर्स उन्हीं पर ही सवाल उठाने लगे हैं। एक यूजर लिखता है, उस समय तो बहुत खुश थीं। दूसरा लिखता है, यहां ज्ञान क्यों दे रही हो जहां बोलना वहां तो बोली नहीं, पावर स्टार का खौफ साफ दिख रहा है। तीसरा लिखता है, तुमको भी मजा आ रहा था सफाई मत दो। इसके साथ ही कुछ लोग बोल रहे हैं, एक्ट्रेस के साथ बहुत गलत हुआ है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories