Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनSaif Ali Khan पर हमले से क्या धराशाई हो जाएंगे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स?...

Saif Ali Khan पर हमले से क्या धराशाई हो जाएंगे अपकमिंग प्रोजेक्ट्स? 2025 में रिलीज़ होनी थी सैफ की ये 5 प्रोजेक्ट्स

Date:

Related stories

Saif Ali Khan Attack को लेकर छलका Kareena Kapoor का दर्द! इमोशनल सोशल मीडिया पोस्ट जारी कर बयां की दास्तां

Saif Ali Khan Attack: करीना कपूर और उनका परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। उनके पति और अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर में जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

Saif Ali Khan पर बीते दिन हुए हमले ने खूब सुर्खियां बटोरी है। हमले में शैफ अली खान के शरीर पर 6 बार चाकू से वार किया गया था। जिसके बाद उन्हे तुरंत लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। हालांकि सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है। मगर इन सब के बीच सैफ अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर भी कई सारे सवाल उठ रहें है। आज हम आपको बताएँगे सैफ के वो 5 प्रोजेक्टस जिसके साथ सैफ बॉलीवुड में धमाल मचाने वाले थे। साथ ही बताएँगे उन प्रोजेक्ट्स से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट।

Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म की रिलीज़ डेट हो जाएगी एक्सटेंड ?

जानकारी के लिए बता दे कि सैफ अली खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में पहला नंबर आता है ज्वेल थीफ: द रेड सन चैप्टर का। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सैफ अली खान मुख्य भूमिका निभा रहें है। जानकारी है कि सैफ इस फिल्म की शूटिंग को आधे से ज्यादा पूरा कर चुके थे। मगर हाल ही में Saif Ali Khan पर हुए हमले के बाद इस फिल्म के रिलीज़ में देरी आ सकती है।

प्रभास संग स्पिरिट में धूम मचाएँगे सैफ अली खान

सैफ अली खान इन दिनो टॉलीवुड में अपनी पकड़ बनाने में लगे हुए है। इसी सिलसिले में अभिनेता एक्टर संदीप रेड्डी वांगा की आने वाली फिल्म स्पिरिट में भी नज़र आएँगे। जानकारी के लिए बता दे कि इस फिल्म में सूपरस्टार प्रभाष मुख्य भूमिका में है।

रेस 4 में मेकर्स चाह रहे है Saif Ali Khan का साथ

रेस सीरीज़ के 2 फिल्मों में अपने किरदार से फैन्स का दिल जीतने वाले सैफ अली खान रेस 4 में भी नज़र आने वाले थे। हालांकि अब तक इस फिल्म की शूटिंग की शुरूआत नहीं हुई है। और अब सैफ पर हुए हमले के बाद फिल्म की शुटिंग में और देरी की संभावना है।

इन तमाम प्रोजेक्ट्य पर भङी लटक सकता है ताला?

इन मुख्य फिल्मो के अलावा बात अगर हम सैफ अली खान के बाकी प्रोजेक्ट्स की करें तो खबर है कि सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ भी फिल्म में नज़र आ सकते है। हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टी नहीं हो पाई है। इसके अलावा खबर ये भी है कि Saif Ali Khan बालाजी मोहन की फिल्म शंकर के साथ साथ प्रियादर्शन फिल्म के साथ भी नज़र आ सकते थे। मगर अब सैफ अली खान की हालत को देखते हुए इन सारे प्रोजेक्ट्स के लंबे समय तक अटकने की उम्मीद है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories