Year Ender 2025: किसी समय में सलमान खान और शाहरुख खान के नाम की बोलती बॉलीवुड में चलती थी। यह सच है कि आज भी वे सफलतम स्टार्स की लिस्ट में शुमार है लेकिन इस सबके बीच 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई सितारों का दबदबा देखने को मिला। इस लिस्ट में विक्की कौशल से लेकर रणवीर सिंह का तक का नाम शुमार हो चुका है जिन्होंने अपनी बेहतरीन फिल्म से ईयर एंडर 2025 में अपना नाम दर्ज किया है। बॉलीवुड की हिट फिल्मों की बात करें तो इस साल छावा से लेकर धुरंधर तक का खुमार दर्शकों पर देखने को मिला। आखिर किन सितारों ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गजों की बादशाहत हिलाने की कोशिश की।
ईयर एंडर 2025 में विक्की कौशल ने बॉक्स ऑफिस पर बनाए रिकॉर्ड
विक्की कौशल की छावा जो लक्ष्मण उत्तेकर के निर्देशन में बनी थी। यह 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई फिल्म ने आते ही धमाका कर दिया और यह बॉलीवुड की सफलतम फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक विक्की और रश्मिका मंडाना की इस फिल्म ने भारत में कुल 601 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और 13 हफ्ते तक अपना दबदबा बरकरार रखा।
अहान पांडे को कैसे भूल सकते हैं आप
हाल ही में सैयारा फिल्म से मोहित सूरी ने अहान पांडे और अनीत पड्डा का डेब्यू किया लेकिन फिल्म आते ही अपना धमाका दिखाने में कामयाब रही। 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और यह हिट साबित हुई थी। कमाई में कई रिकॉर्ड सेट की गई।
रेड 2 से अजय देवगन ने भी की धमाकेदार वापसी
ईयर एंडर 2025 में जहां एक तरफ फिल्मों को कमाई करने में ऑडियंस के लाले देखने को मिले तो इस सब के बीच रेड 2 ने 173 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर यह हिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। ऐसे में निश्चित तौर पर अजय देवगन के फिल्म का भी दबदबा देखने को मिला। राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में यह 1 मई 2025 को रिलीज हुई थी।
धुरंधर से तबाही मचा रहे हैं फिलहाल रणवीर सिंह
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को रिलीज हुए भले ही हफ्ते हुए हैं लेकिन 2025 की सबसे सफलतम फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो चुकी है। फिल्म ने एक हफ्ते के भीतर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और निश्चित तौर पर आदित्य धर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म से अक्षय खन्ना, संजय दत्त आर माधवन और अर्जुन रामपाल ने धमाका मचा दिया है।
Year Ender 2025 में कांतारा चैप्टर 1 का दिखा फैंस के बीच निर्देश
ऋषभ शेट्टी के एक्शन और निर्देशन में कांतारा चैप्टर 1 रिलीज हुई और आते ही यह छा गई। शाहरुख खान और सलमान खान पर यह पैन इंडिया स्टार भी भारी पड़ता हुआ दिख रहा है क्योंकि फिल्म ने भारत में 619 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और यह अपने आप में रिकॉर्ड है क्योंकि हिंदी में भी 222.27 करोड़ से ज्यादा कमाई हुई है।
इन फिल्मों ने हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है और इनमें कोई भी शाहरुख़ खान या सलमान खान की फिल्म नहीं है।



