बुधवार, दिसम्बर 17, 2025
होममनोरंजनYear Ender 2025: 'उई अम्मा' से लेकर 'पॉइजन बेबी' तक ने इंटरनेट...

Year Ender 2025: ‘उई अम्मा’ से लेकर ‘पॉइजन बेबी’ तक ने इंटरनेट पर मचाई तबाही, हर एक सॉन्ग पर मिले मिलियन में व्यूज

Date:

Related stories

Year Ender 2025: राशा थडानी की उई अम्मा हो या फिर मलाइका अरोड़ा की प्वाइजन बेबी इन टॉप सॉन्ग ने सोशल मीडिया पर खूब तबाही मचाई है। फिल्मों से ज्यादा इन गानों की चर्चा हुई। यही वजह है कि फिल्म का नाम भले ही लोग याद रखें या ना रखें इन गानों से लोग हमेशा ही थिरकने पर मजबूर होंगे। ऐसे में आइए जानते हैं ईयर एंडर 2025 में कौन से गाने फिल्मों से ज्यादा चर्चा मेंज्या। सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा पसंद किए गए हैं। व्यूज के मामले में हर एक ने मिलियन में लोगों को इंप्रेस किया है। आइए देखते हैं ईयर एंडर 2025 में यह लिस्ट।

‘उई अम्मा’ बनकर राशा थडानी ने उड़ाया Year Ender 2025 में गर्दा

उई अम्मा सॉन्ग को लोगों से किस कदर प्यार मिला इसमें दो राय नहीं है। आजाद फिल्म का यह गाना 2025 में खूब डिमांड में रहा। फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर उस कदर कमाई नहीं की थी लेकिन राशा थडानी के मूव्स की आज भी चर्चा है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनने वाली आजाद फिल्म के इस गाने को यूट्यूब पर 468 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

प्वाइजन बेबी का खुमार दर्शकों पर ईयर एंडर 2025 में चला खूब

दिनेश विजन की थामा फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी नजर आई। फिल्म की कहानी लोगों के बीच उस कदर कमाल नहीं दिखा पाई जितना कमाल मलाइका अरोड़ा और रश्मिका मंदाना के डांस मूव ने दिखाया। पॉइजन बेबी ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा दिया और इस गाने को 82 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

लाल परी सॉन्ग का ईयर एंडर 2025 में चला जादू

हाउसफुल 5 का लाल परी सॉन्ग को भी दर्शकों से खूब प्यार मिला और ईयर एंडर 2025 में इसे खूब सर्च किया गया। पूरे स्टार कास्ट ने इस गाने को खूबसूरत बनाने में कोई कसर नहीं रहने दी और यही वजह है कि टी-सीरीज यूट्यूब चैनल पर इसे 470 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

धुरंधर का शरारत गाना लोगों को है खूब पसंद

भारत में 450 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी धुरंधर फिल्म एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा रही है लेकिन दूसरी तरफ फिल्म का गाना शरारत ने कमाल कर दिया है। झूमने खान और क्रिस्टल डिसूजा की जोड़ी ने इस गाने को लोगों को ढूंढने के लिए मजबूर कर दिया है और इसमें अब तक 37 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोरे हैं फिलहाल यह म्यूजिक ट्रेंडिंग चार्ट में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।

तमन्ना भाटिया का नशा भी लोगों पर ईयर एंडर 2025 में दिखा

रेड 2 को लोगों ने खूब पसंद किया और अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रही लेकिन तमन्ना भाटिया के सॉन्ग नशा पर डांस और उनके मूव्स को लोग आज भी नहीं भूल पा रहे हैं। टी-सीरीज द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 139 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं जो इसकी पापुलैरिटी को बयां करता है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories