Salman Khan इन दिनो अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के लिए चर्चा में है। लोग सलमान की इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही इसी बीच रणदीप हुड्डा और रणवीर अल्लाहबादिया कके पॉडकास्ट की एक क्लीप सामने आई है। वीडियो में Randeep Hooda सलमान खान और उनके बीत होने वाली बोतों का जिक्र करते नज़र आ रहे है। साथ ही सलमान द्वारा दिए गए नसीहत को भी लोगो के सामने जाहिर कर रहे है। आइए एक नज़र डालते हैRanveer Allahbadia के इस पॉडकास्ट पर।
Salman Khan संग दोस्ती पर रणदीप हुड्डा ने कही ये बात
जानकारी के लिए बता दे कि रणवीर अल्लाहबादिया और रणदीप हुड्डा का ये वीडियो काफी पूराना है। मगर हाल ही में सलमान खान की फिल्म सिकंदर के ऑफिशियल अकाउंट द्वारा इसे साझा किया गया है। जिसके बाद ये एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया है। बता दे कि पॉडकास्ट वीडियो में Ranveer Allahbadia रणदीप हुड्डा से सलमान खान के साथ रिश्ते पर सवाल करते है। जिसके जवाब में रणदीप कहते है कि वो मुझे हमेशा समझाता रहता है। Salman Khan मुझसे हमेशा कहता है कि तुझे और ज्यादा पैसे कमाने चाहिए। तुझे और काम करना चाहिए। इसके अलावा Randeep Hooda ने बताया कि अगर संपत्ती नही बनाओगे तो आगे चल के दिक्कतें होंगी।
Watch This Video
VIDEO: Watch what #RandeepHooda has to say about #SalmanKhan as close ally in Industry. pic.twitter.com/8jkSgyEHnZ
— Sikandar | Eid 2025 (@SikandarVerse) February 2, 2025
फैन्स को सलमान के फिल्म का इंतज़ार
जानकारी के लिए बता दे कि इसी साल ईद के मौके पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर को रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना भी नज़र आएंगी। वही बात अगर फिल्म सिकंदर की करे तो हाल ही में सिकंदर के ट्रेलर को लॉन्च किया गया था। फैन्स के तरफ से Salman Khan की फिल्म सिकंदर के ट्रेलर को खूब प्यार दिया गया था। जिसके बाद लोग सलमान खान की इस फिल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे है। वही Randeep Hooda को सलमान खान द्वारा दिए गए नसीहत की लोग तारीफ कर रहे है।