Dhanashree Verma और चहल के तलाक ने लोगो का खूब ध्यान खींचा। आए दिन दोनो के तवाक के खबरो में नए नए कारनामे देखने को मिले। अब इसी बीच धनश्री वर्मा के सोशल मीडिया पोस्ट ने लोगो के बीच कई सवाल पैदा कर दिए है। इतना ही नही धनश्री के नए पोस्ट से लोग ये क्यास लगा रहे है कि शायद धनश्री वर्मा ने Yuzi संग तलाक की खबरों के बीच अपने जीवन में किसी नए अध्याय को जगह दे दी है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
Dhanashree Verma के नए इंस्टाग्राम पोस्ट ने मचाया बवाल
दरअसल सोशल मीडिया क्रिएटर धनश्री वर्मा ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को साझा किया पोस्ट के साथ धनश्री ने कुछ ऐसा लिखा जो चर्चा का विषय बन गया है। बता दे कि धनश्री वर्मा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में अपनी किस्मत को खूद आकार देने की बात कही और अपने जीवन में एक नए अध्याय की शुरूआत की जानकारी दी। फैन्स धनश्री के इस पोस्ट के Yuzi संग तलाक से जोड़ कर देख रहे है। लोगो का ऐसा कहना है कि इशारो इशारो में Dhanashree Verma ने यूजी पर निशाना साधा है। आइए जानते है क्या है धनश्री वर्मा के इस पोस्ट में खास।
धनश्री वर्मा ने इस नए चैप्टर की करी शुरुआत
जानकारी के लिए बता दे कि धनश्री वर्मा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी पॉटरी क्लास के पहले दिन के अनुभव को साझा किया है। धनश्री ने अपने पोस्ट में मिट्टी के बरतन बनाने की एक वीडियो को शेयर किया है। अपने कैप्शन में धनश्री इसी नए अध्याय की बात कर रही है। Dhanashree Verma ने आगे लिखा कि मुझे खुशी है कि मै अपने इस अनुभव को साझा कर रही हुँ। ये मेरी पहली पॉटरी क्लास है और मेरा पहला दिन काफी अचछा रहा।
Watch This Video
बात अगर धनश्री वर्मा के पर्सनल लाइफ की करे तो धनश्री वर्मा और Yuzi के तलाक की खबर ज़ोरो-शोर पर है. हालांकि कपल ने अब तक इस पर सीधे तरीके से अपना पक्ष नही रखा है। मगर दोनो के पोस्ट और स्टोरी ने खूब सुर्खियां बटोरी है।