Tuesday, January 21, 2025
HomeमनोरंजनYuzvendra Chahal संग नाम जुड़ने पर आग बबूला हुई RJ Mahvash, सोशल...

Yuzvendra Chahal संग नाम जुड़ने पर आग बबूला हुई RJ Mahvash, सोशल मीडिया पर ट्रॉलर्स को दिया करारा जवाब

Date:

Related stories

Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree Verma भी Lili Reinhart की तरह ही है खूबसूरत!

Dhanashree Verma: Yuzvendra Chahal भारत के सबसे चर्चित खिलाड़ियों...

Yuzvendra Chahal इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में। सोशल मीडिया पर पत्नी धनश्री वर्मा को अनफॉलो करने और सारी तस्वीरें हटाने के बाद से दोनों के बीच तलाक की खबरें तुल पकड़ रही है। तलाक की खबरों के बीच यूज़वेंद्र चहल का RJ Mahvash के साथ दिखाई देना फैंस के मन में अलग अलग सवालों को पैदा कर रहा है। अब इसी बीच Yuzvendra Chahal संग अपने नाम को जुड़ता देख आरजे महवश ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। और ट्रॉलरस को जम कर जवाब दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।

RJ Mahvash ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रॉलर्स को खड़ी खोटी सुनाई

Yuzvendra Chahal संग अपने रिश्ते पर आरजे महवश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोगों को जवाब दिया है। RJ Mahvash ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी लगाई है। जिसमे उन्होंने यूज़वेंद्र चहल संग रिश्तों पर खुल कर लोगों को सुनाया है। आरजे महवश ने इन तमाम अफवाओं को बेबुनियाद बताया है। साथ ही Yuzvendra Chahal संग अपना नाम जुड़ने पर लोगों से सवाल किया है। महवाश ने कहा है कि किसी लड़के के साथ दिखाई देने से कोई रिश्ता नहीं बन जाता है। साथ ही इन बेबुनियाद अफवाहों को खत्म करने की हिदायत दी है।

Yuzvendra Chahal ने भी टॉलर्स से लगाई गुहाड़

बता दे कि इससे पहले Dhanashree Verma और युजवेंद्र चहल ने भी इन तमाम अफवाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। जहां धनश्री वर्मा ने जवाब में अपनी चुप्पी को अपनी ताकत बताया था। तो वहीं यूज़वेंद्र चहल ने तलाक की खबरों को और ना बढ़ाने की मांग की थी। बात अगर Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा के रिश्तों की करे तो दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे से शादी की थी। शादी के चार साल के बाद अब दोनो के बीच तलाक की खबरों ने लोगो को हैरान कर दिया है। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टी नही हुई है।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories