Yuzvendra Chahal इन दिनों अपने पर्सनल लाइफ के चलते सुर्खियों में। सोशल मीडिया पर पत्नी धनश्री वर्मा को अनफॉलो करने और सारी तस्वीरें हटाने के बाद से दोनों के बीच तलाक की खबरें तुल पकड़ रही है। तलाक की खबरों के बीच यूज़वेंद्र चहल का RJ Mahvash के साथ दिखाई देना फैंस के मन में अलग अलग सवालों को पैदा कर रहा है। अब इसी बीच Yuzvendra Chahal संग अपने नाम को जुड़ता देख आरजे महवश ने भी अपनी चुप्पी तोड़ दी है। और ट्रॉलरस को जम कर जवाब दिया है। आइए जानते है क्या है पूरा मामला।
RJ Mahvash ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रॉलर्स को खड़ी खोटी सुनाई
Yuzvendra Chahal संग अपने रिश्ते पर आरजे महवश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए लोगों को जवाब दिया है। RJ Mahvash ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक स्टोरी लगाई है। जिसमे उन्होंने यूज़वेंद्र चहल संग रिश्तों पर खुल कर लोगों को सुनाया है। आरजे महवश ने इन तमाम अफवाओं को बेबुनियाद बताया है। साथ ही Yuzvendra Chahal संग अपना नाम जुड़ने पर लोगों से सवाल किया है। महवाश ने कहा है कि किसी लड़के के साथ दिखाई देने से कोई रिश्ता नहीं बन जाता है। साथ ही इन बेबुनियाद अफवाहों को खत्म करने की हिदायत दी है।
Yuzvendra Chahal ने भी टॉलर्स से लगाई गुहाड़
बता दे कि इससे पहले Dhanashree Verma और युजवेंद्र चहल ने भी इन तमाम अफवाओं पर अपनी चुप्पी तोड़ी थी। जहां धनश्री वर्मा ने जवाब में अपनी चुप्पी को अपनी ताकत बताया था। तो वहीं यूज़वेंद्र चहल ने तलाक की खबरों को और ना बढ़ाने की मांग की थी। बात अगर Yuzvendra Chahal और धनश्री वर्मा के रिश्तों की करे तो दोनों ने साल 2020 में एक दूसरे से शादी की थी। शादी के चार साल के बाद अब दोनो के बीच तलाक की खबरों ने लोगो को हैरान कर दिया है। हालांकि अभी तक इन खबरों पर कोई आधिकारिक पुष्टी नही हुई है।